विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

घर पर ऐसे बनाएं Summer face wash, चेहरे से दाग धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे हो जाएंगे चुटकियों में गायब

Summer refreshing face wash : होम मेड फेस वॉश की खासियत ये होती है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं समर रिफ्रेशिंग फेस वॉश के बनाने के तरीके के बारे में.

घर पर ऐसे बनाएं Summer face wash, चेहरे से दाग धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे हो जाएंगे चुटकियों में गायब
Home remedy : सूखे संतरे के छिलके छोटी कटोरी, 01 छोटी कटोरी तुअर दाल और गांठ वाली हल्दी चाहिए. 

Summer face wash : गर्मियों में त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें से मुख्य रूप से सन बर्न, आंखों के नीचे काले घेरे, पस वाले दाने हैं. इससे चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. इन सबसे निजात पाने के लिए लोग महंगे फेस वॉश और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन घर का बना फेस वॉश मिल जाए तो फिर सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. होम मेड फेस वॉश की खासियत ये होती है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं समर रिफ्रेशिंग फेस वॉश (summer refreshing face wash) के बनाने के तरीके के बारे में.

घर पर कैसे बनाएं समर फेस वॉश

सामग्री

इसको बनाने के लिए सूखे संतरे के छिलके छोटी कटोरी, 01 छोटी कटोरी तुअर दाल और गांठ वाली हल्दी चाहिए. 

बनाने की विधि

अब आप मिक्सर ग्राइंडर में संतरे के छिलके, दाल और हल्दी को पीस लीजिए डालकर. अब इसे मिक्सी से निकालकर एक चलनी से चाल लीजिए. फिर इसे एक बाउल में रख दीजिए. अब आप हर रोज नहाते समय इसे लेप की तरह चेहरे पर लगा लीजिए और अच्छे से मसाज करके चेहरे को साफ कर लें. ऐसा करने से कुछ दिन में ही आपकी खोई सुंदरता वापस मिल जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान ने अंबानी के कार्यक्रम में गौरी, आर्यन और सुहाना के साथ दिया पोज 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com