Organic Hair Oil at Home: बालों के लिए हम जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है वे ज्यादातर केमिकल बेस्ड (Chemical Based) होते हैं. इसलिए अकसर यह सलाह दी जाती है कि ऑर्गैनिक हेयर ऑयल (Organic Hair Oil) का इस्तेमाल किया जाए. मगर आजकल बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्टस (Hair Products) में मिलावट आने लगी है. केमिकल बेस्ड इन प्रोडक्टस से बालों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप अपने घर पर ही इन 3 ऑर्गैनिक हेयर ऑयल्स को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों की सही देखभाल कर सकते हैं.
यह ब्राउन चीज बाथरूम में डाल दीजिए, फिर देखिए कैसे चुटकियों में चमक जाएगा गंदा Bathroomघर पर ही बनाए ये 3 ऑर्गेनिक हेयर ऑयल (Make these 3 Organic Hair Oils at Home)
1. प्याज का हेयर ऑयलअनियन या प्याज को बालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. प्याज (Onion) में मिलने वाला रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे बनने वाला तेल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. इसको लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं.इस तेल को आप बालों में हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें और आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे. इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है.
पहले करी पत्ते और प्याज को काट लें।
अब इन्हें मिलाकर पीस लें।
तैयार पेस्ट में नारियल का तेल मिलाएं
अब इसे धीमी आंच पर अच्छे से पकाएं
5-10 मिनट बाद गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें
इसके बाद इसको छलनी में छानकर एक बोतल में डाल लें
करी पत्ता (Kari Patta) और मेथी के सीड्स (Methi Seeds) बालों के लिए अच्छे होते हैं. इसे लगाने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और वे अधिक घने और लंबे नजर आते हैं. साथ ही इससे बालों का खोया हुआ वॉल्यूम (Volume) भी वापस आता है. बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों में जरूर लगाना चाहिए. इससे बाल जल्दी लंबे होते हैं और काले घने दिखाई देते हैं.
सबसे पहले आप एक कटोरी में मेथी सीड्स और करी पत्ते को काटकर डाल लें
फिर कढ़ाई में डालकर ऑलिव ऑयल के साथ गैस पर पकाने के लिए रख दें
अब इसे ठंडा करें और एक जार में छान लें
फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें
इसके बाद बालों में लगाएं
कई जानकार यह मानते हैं कि कलौंजी (Kalaunji) का तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें मिलने वाला एंटीफंगल (Anti Fungal) और एंटी माइक्रोबियल (Anti MIcrobial) गुण बालों को लंबा करने में मदद करते हैं. आप इसका भी इस्तेमाल बालों के लिए ग्रोथ के लिए कर सकते हैं.
ऐसे करें कलौंजी सीड्स हेयर ऑयल (Nigella Seeds Hair Oil) तैयारइसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1/2 कप पानी लें
अब इसमें कलौंजी के दाने डालें और इसे पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें
फिर इस पानी के साथ ही इन्हें कढ़ाई में डालें और इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें
इसे धीमी आंच पर बॉयल होने दें
15-20 मिनट बाद इसे गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें
फिर छलनी की मदद से इसे बोतल में छान लें
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं