विज्ञापन

पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, स्किन केयर Expert ने बताया ऐसा नुस्खा, अब घर पर पाइए चेहरे पर सोने सा निखार

इस फेस पैक (best face pack for spot less skin) को लगाने से सन बर्न स्किन रिपेयर (sun burn skin repair tips) हो सकती है. यह आपके चेहरे से झाइयों (Pigmentation) को भी कम कर सकती है. साथ ही पिंपल के दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगते हैं. इसको आप सप्ताह में दो से 3 बार चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.  

पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, स्किन केयर Expert ने बताया ऐसा नुस्खा, अब घर पर पाइए चेहरे पर सोने सा निखार
Beauty tips : इसको आप सप्ताह में दो से 3 बार चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.  

Skin care expert : बेदाग और ग्लोइंग स्किन बनी रहे इसके लिए आप महीने में एक बार पार्लर जरूर जाती होंगी. जहां पर क्लीनअप, थ्रेडिंग फेशियल जैसे स्किन ग्लोइंग ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं. इनसे चेहरे पर ग्लो तो आ जाता है, लेकिन ये ट्रीटमेंट थोड़े महंगे होते हैं. जिसके चलते हर किसी के लिए यह किसी के लिए पॉकेट फ्रेंडली नहीं होता है. ऐसे में फिर उनके लिए होम रेमेडी ही विकल्प बचता है. इसके लिए कॉस्मोलॉजिस्ट,स्किन केयर, हेयर केयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डायमंड फेशियल पैक बताया है, जिसे आप किचन में रखी सामग्रियों से आसानी से तैयार कर सकती हैं. ये फेस पैक आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाएगा साथ ही दाग धब्बों से भी निजात दिला सकता है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं इसे तैयार करने की सामग्र और विधी. 

योग Expert ने बताया आंख की रोशनी मजबूत करने के लिए आसान योग मुद्रा, 5 मिनट रोज करने से धुंधला दिखना हो जाएगा कम

डायमंड फेस पैक इंग्रीडिएंट्स - Diamond Face Pack Ingredients

  • 01 टेबलस्पून दाल
  • 01 टेबलस्पून चावल
  • 01 टेबलस्पून चिया सीड्स
  • छोटी कटोरी दूध
  • 01 चम्मच एलोवेरा जैल 
  • 01 टेबलस्पून बेसन

बनाने की विधी - Method of diamond face pack

सबसे पहले आप चावल और दाल को अच्छे से धो लीजिए, फिर इसमें चिया सीड को मिक्स कर दीजिए. अब इसमें दूध को मिक्स कर लीजिए. इन सारे मिश्रण को 3 घंटे के लिए ढककर रख दीजिए. फिर इसमें बेसन और एलोवेरा जैल को मिक्स कर दीजिए. अब आप इन सारी चीजों को मिक्सी में पीस लीजिए और एक बाउल में निकाल लीजिए. अब आप इसको अपने फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए सूखने के लिए. फिर फेस को वॉश कर लीजिए. इसके बाद एक मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगा लीजिए. 

डायमंड फेस के क्या हैं फायदे - What is the benefits of home made diamond face pack

इस फेस पैक (best face pack for spot less skin) को लगाने से सन बर्न स्किन रिपेयर (sun burn skin repair tips) हो सकती है. यह आपके चेहरे से झाइयों (Pigmentation) को भी कम कर सकती है. साथ ही पिंपल के दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगते हैं. इसको आप सप्ताह में दो से 3 बार चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, स्किन केयर Expert ने बताया ऐसा नुस्खा, अब घर पर पाइए चेहरे पर सोने सा निखार
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com