HOLI 2021: होली रंगों का त्योहार है. वहीं होली के रंगों में कई कैमिकल मिले होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अगर आप सुरक्षित होली खेलना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं घर पर आप कैसे ऑर्गेनिक कलर बना सकते हैं.
हल्दी से बनाएं येलो कलर
बिना हल्दी के शायद ही घर में कोई सब्जी बनती हो. ऐसे में आप हल्दी का इस्तेमाल कर अपना कलर बना सकते हैं. बता दें, आटे में हल्दी को मिलाकर येलो कलर बन जाएगा.
चुकंदर से बनाएं लाल कलर
लाल कलर बनाने के लिए चुकंदर पीसकर पानी में उबालें. फिर चुकंदर ठंडा होने पर हाथों से मसल लें. आपका लाल कलर तैयार हो जाएगा.
मैजेंटा कलर
अगर आप मैजेंटा कलर बनाना चाहते हैं तो पहले एक चुकंदर को अच्छे से पीस लें और फिर आटे में मिली लें. आप देखेंगे आटे का रंग मैजेंटा हो गया है.
नीम की पत्तियों से बनाएं ग्रीन कलर
कहते हैं नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किसी भी तरीके से कर लीजिए वह कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकती. ऐसे में ग्रीन कलर के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम की पत्तियों को पीसकर तैयार किया हुआ पेस्ट से ग्रीन कलर बन सकता है. इस पेस्ट को पानी में मिलाकर होली खेल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं