Holi 2018: होली के लिए 10 सबसे खास मैजेस
नई दिल्ली:
गुरुवार को होलिका दहन हो गया है. इसे छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. आज सभी जगह रंगों भरी होली मनाई जा रही है. मथुरा और काशी में तो इसका जश्न शुरू हो भी गया है. फूलों से लेकर लट्ठमार होली तक, वहां के लोग रंग के जश्न में डूबे हुए हैं. अब बारी है बाकि जगहों पर होली का जश्न मनाने की. ज़्यादातर घरों में गुजियां तैयार हैं, घरों की सफाइयां हो चुकी हैं और रंगोंलियां भी बना दी गई हैं. अब ज़रुरत है तो बस शुभकामनाएं भेजने की. इस बार होली की शुभकामनाएं सिर्फ अपनों को ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति को दें, जो आपके ज़िंदगी को खुशियां लाते हों.
Holi 2018: इन 10 मैसेजेस से अपनों को दें होली की एडवांस शुभकामनाएं
आप किसी को भी होली की शुभकामनाएं देने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए यहां आपके लिए 10 शानदार मैसेज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप सभी को भेज सकते हैं.
होली के बाद भी चाहते हैं सिल्की बाल और मुलायम स्किन, तो फॉलो करें ये 12 TIPS
ये रंगों का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
Happy Holi 2018
Holi 2018: केमिकल रंगों से होते हैं ये नुकसान, इन TIPS से पहचानें रंग असली है या नकली
बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
Happy Holi 2018
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
Happy Holi 2018
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi 2018
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
भांग की खूशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
Happy Holi 2018
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो "Happy-Holi" कहने के लिए
2 मार्च का इंतज़ार नहीं करते
Happy Holi 2018
वो भी क्या दिन थे, जब हम साथ में होली मनाया करते थे
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे
Happy Holi 2018
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चंदन की खूशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
देखें वीडियो - होली का रंग हास्य-विनोद के संग
Holi 2018: इन 10 मैसेजेस से अपनों को दें होली की एडवांस शुभकामनाएं
आप किसी को भी होली की शुभकामनाएं देने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए यहां आपके लिए 10 शानदार मैसेज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप सभी को भेज सकते हैं.
होली के बाद भी चाहते हैं सिल्की बाल और मुलायम स्किन, तो फॉलो करें ये 12 TIPS
ये रंगों का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
Happy Holi 2018
Holi 2018: केमिकल रंगों से होते हैं ये नुकसान, इन TIPS से पहचानें रंग असली है या नकली
बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
Happy Holi 2018
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
Happy Holi 2018
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi 2018
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
भांग की खूशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
Happy Holi 2018
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो "Happy-Holi" कहने के लिए
2 मार्च का इंतज़ार नहीं करते
Happy Holi 2018
वो भी क्या दिन थे, जब हम साथ में होली मनाया करते थे
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे
Happy Holi 2018
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चंदन की खूशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2018
देखें वीडियो - होली का रंग हास्य-विनोद के संग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं