विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

गोवा में किले, बीच का नज़ारा देखना अब होगा और मनमोहक

गोवा में किले, बीच का नज़ारा देखना अब होगा और मनमोहक
Panaji: गोवा आने वाले पर्यटक के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही यहां पर्यटक राज्य के किलों और विभिन्न बीचों का विहंगम नजारा देख सकेंगे तथा इसके लिए अगले महीने हेलीकाप्टर पर्यटन सेवा शुरू हो रही है।

संयुक्‍त रूप से हो रहा हे हेली पर्यटन शुरू
गोवा में हेली पर्यटन शुरू किए जाने की तैयारी के तौर पर मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पवन हंस हेलीकाप्टर से उड़ान भरी। राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर के साथ मुख्यमंत्री इस सेवा के तहत उड़ान भरने वाले शुरूआती लोग थे। इस सेवा की शुरूआत गोवा पर्यटन विकास निगम और मुंबई स्थित पवन हंस लिमिटेड ने शुरू की है।

ऊंचाई से देख पाएंगे चर्च
पवन हंस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा बी पी शर्मा ने पहली उड़ान की पृष्ठभूमि में कहा कि इस सेवा की वाणिज्यिक शुरूआत एक फरवरी 2016 को होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से आंतरिक और तटीय इलाकों के साथ साथ विभिन्न पर्यटन स्थानों को भी जोड़ा जाएगा। इससे पर्यटक उंचाई से राज्य के नयनाभिराम दृश्यों को देख सकेंगे। पर्यटक इस सेवा से मंडोवी नदी, पणजी शहर, पणजी चर्च और ओल्ड गोवा चर्च को उंचाई से देख सकेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com