Hariyali Teej: हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सुहाग से जुड़ी हर चीज़ से अपना श्रृंगार भी करती हैं. इन्हीं में से एक है मेहंदी. तीज (Teej) के दिन महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी जरूर रखती हैं. इसीलिए खास हरियाली तीज के लिए यहां लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन्स दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें आप खुद भी अपने हाथों पर लगा सकती हैं.
आपको बता दें, इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त को मनाई जा रही है. तीज (Teej) पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखती हैं. यही नहीं अच्छे पति की कामना के लिए अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. मान्यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) का व्रत रखने से विवाहित स्त्रियों के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है.
Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं