विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2021

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर सखी-सहेलियों को दें शुभकामनाएं

हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का पर्व सुहागिनों के लिए काफी खास होता है. देशभर में अखंड सौभाग्य का व्रत हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस व्रत को सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं दोनों रख सकती हैं. इस दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए कोट्स और मैसेजेज, शुभकामनाएं व बधाई संदेश भेजें.

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर सखी-सहेलियों को दें शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
नई दिल्ली:

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज (Hartalika Teej)अखंड सौभाग्य का व्रत है, जिसे सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं दोनों रखती हैं. हर साल की तरह इस वर्ष भी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें ये व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की आस में इस व्रत करती हैं. सभी व्रतों में सबसे कठिन हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत को माना जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है, ताकि मनवांछित फल मिल सके. हरतालिका तीज (Hartalika Teej) विशेष तौर पर उत्तर भारत के राज्यों में ज्यादा मनाई जाती है. इस दिन को और खास मनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को मैसेज, कोट्स, फोटोज भेजकर हरतालिका तीज की शुभकामनाएं व बधाई संदेश भेज सकती हैं.

हरतालिका तीज 2021 की शुभकामना एवं बधाई संदेश (Hartalika Teej 2020 Wishes)

t1j8l4o8

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर ऐसे दें बधाई संदेश

मां पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे,
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
5q8an00o

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर शुभकामनाएं संदेश

सावन लाया है तीज का त्योहार,

बुला रही है आपको खुशियों की बहार

031095p

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज पर दोस्तों को भेजें शुभकामना संदेश

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आया रे

म्हारो दिल धड़को जाए, सावन जल्दी आयो रे

0a8suk8g

Hartalika Teej 2021 Wishes: हरतालिका तीज की बधाई कोट्स, मैसेज

झूम उठते है दिल सभी के

इसके गीतों के तराने से

जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क

बस झूलने के बहाने से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com