विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

New Year 2020: दोस्तों और परिवार को इन मैसेजेस से दें नए साल की बधाई

New Year 2020: आप भी इस नए साल पर यहां दिए जा रहे नए-नए मैसेजेस से एक-दूसरे को साल 2020 की बधाई (Nav Varsh ki Shubhkamnaye) दें. 

New Year 2020: दोस्तों और परिवार को इन मैसेजेस से दें नए साल की बधाई
New Year: नए साल पर दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेजेस से दें बधाई.
नई दिल्ली:

Happy New Year 2020: नया साल हर किसी के लिए एक नया सवेरा और बेहतरीन साल लेकर आए. अब हर कोई मोबाइल के जरिए कड़कड़ाती ठंड में यही मैसेज भेज रहा है. व्हाट्सएप (WhatsApp New Year Messages) और फेसबुक (Facebook Messages) के जरिए एक-दूसरे को हैपी न्यू ईयर (Happy New Year 2020) कह रहा है. तो कोई तस्वीरों के जरिए न्यू ईयर की शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे रहा है. आप भी इस नए साल पर यहां दिए जा रहे नए-नए मैसेजेस से एक-दूसरे को साल 2020 की बधाई (Nav Varsh ki Shubhkamnaye) दें.

नए साल 2020 की शायरी

New Year 2020 Messages

नये साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो

fr425ot8

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार

t23f4qk8

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं

7ejc4ugg

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार

नए साल 2020 का स्टेटस

amrean8

देखो नूतन वर्ष हैं आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूंढ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया

qn7bdid8

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा

gg1cgrmo

एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत

bqar6ra8

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो

2avn0sb8

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आए खुशिया और दूर जाए गम
चारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई

igmvqnio

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है

btlfqaug

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com