Happy New Year 2020: नया साल हर किसी के लिए एक नया सवेरा और बेहतरीन साल लेकर आए. अब हर कोई मोबाइल के जरिए कड़कड़ाती ठंड में यही मैसेज भेज रहा है. व्हाट्सएप (WhatsApp New Year Messages) और फेसबुक (Facebook Messages) के जरिए एक-दूसरे को हैपी न्यू ईयर (Happy New Year 2020) कह रहा है. तो कोई तस्वीरों के जरिए न्यू ईयर की शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे रहा है. आप भी इस नए साल पर यहां दिए जा रहे नए-नए मैसेजेस से एक-दूसरे को साल 2020 की बधाई (Nav Varsh ki Shubhkamnaye) दें.
नए साल 2020 की शायरी
New Year 2020 Messages
नये साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
नए साल 2020 का स्टेटस
देखो नूतन वर्ष हैं आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूंढ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आए खुशिया और दूर जाए गम
चारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं