वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तीसरे दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) आता है. रोज डे (Rose Day) और फिर प्रपोज डे (Propose Day) के बाद हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. इस दिन पार्टनर एक दूसरे को चॉकलटे देते हैं. चॉकलेट के अलावा दोनों एक दूसरे को शायरी और मैसेज (Chocolate Day Messages) के जरिए विश करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को मैसेज के साथ चॉकलेट डे विश करने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए मैसेज का इस्तेमाल करें और हां उन्हें चॉकलेट देना न भूलें. बता दें, वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के साथ खत्म होता है और तब तक इस वीक में और भी बहुत से दिन आते हैं.
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
Happy Chocolate Day
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day
आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
Happy Chocolate Day
स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day
प्यार का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आओ मिल कर मनाएं इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा
Happy Chocolate Day
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं