Happy Chhath Puja 2020: छठी मइया का महापर्व छठ पूजा चल रहा है, जिसका समापन 21 नवंबर सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. इस दौरान छठी मइया (Chhath Maiya) का बड़ी धूमधाम से पूजन किया जाता है. नए कपड़ों से लेकर छठ पर्व (Chhath Parv) पर इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों तक तैयार हैं. ठेकुआ और चावल के लड्डू वाला छठी मइया (Chhati Maiya) का प्रसाद का सबको बंट चुका है. वहीं, सभी लोग एक-दूसरे को छठ पूजा (Chhath Puja) की बधाइयां दे रहे हैं. मोबाइल से छठी मइया के मैसेज (Chhathi Maiya Messages) और तस्वीरें भेज कर बधाई दे रहे हैं. आप भी यहां दी जा रही छठ शुभकामनाओं और फोटोज़ को भेज एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई (Happy Chhath Puja) दे सकते हैं.
Chhath Puja 2020: आज छठ पर्व का तीसरा दिन, जानें संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी
Chhath Puja 2020 Wishes in Hindi
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
Happy Chhath Puja 2020
छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy Chhath Puja 2020
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja 2020
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
Happy Chhath Puja 2020
रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2020
इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले जहां का
खुशी मिले संसार की
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ आसमां की
Happy Chhath Puja 2020
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रूके, न कभी देर करें
ऐसे ही हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2020
सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy Chhath Puja 2020
छठ पूजा से जुड़ी बाकी खबरें...
Chhath Puja 2020:छठी मइया का आज शाम पहला अर्घ्य, जानिए सूर्य ढलने का शुभ मुहूर्त
सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की मांग वाली याचिका पर दिल्ली HC की फटकार- 'आपको 1000 लोग चाहिए?'
Chhath Puja 2020: कौन हैं छठी मइया, क्या है छठ पूजा में अर्घ्य देने का वैज्ञानिक महत्व ?
बीएमसी ने मुंबई में समुद्र और नदियों के किनारे छठ पूजा करने पर लगाई रोक
Chhath Puja 2020: छठ पूजा के प्रसाद के लिए घर पर कैसे बनाएं रसिया (गुड़ की खीर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं