Relationships: किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव दोनों पार्टनर्स मिलकर रखते हैं. एक की तरफ से भी डोर छूटती है तो रिश्तों की माला बिखर जाती है. कहते हैं मजबूत रिश्ते (Strong Relationships) वही होते हैं जिनमें प्यार हमेशा बना रहे, लेकिन कई बार प्यार निभाने में कई तरह की मुश्किलें भी आती हैं. ऐसे में हर अड़चन को दूर करके ही रिश्ता मजबूत बनाया जाता है. यहां ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताया जा रहा है जो अगर दोनों ही पार्टनर्स में हो तो रिलेशिनशिप मजबूत बनती है और इन आदतों से ही हमेशा प्यार बरकरार रहता है.
चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगा लिया कच्चा दूध तो महंगी क्रीम भी हो जाएगी फेल, निखर उठेगी बेजान त्वचा
रिश्ता मजबूत बनाने वाली आदतें | Habits That Make Relationship Strong
मन में बातें ना रखनारिश्तों में एक कहता रहे और दूसरा सुनता रहे कई बार रिश्तों की नींव बन जाता है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि दोनों पार्टनर्स (Partners) एकदूसरे की सुनें. कई बार कम कहने वाला ही मन में बातों को दबाए रखता है और उन बातों को तब कहता है जब लड़ाई या फिर झगड़े की स्थिति हो. इससे बेहतर है कि जब मन में कुछ खटास भरा आ गया है तो उसे कहकर खत्म किया जाए बजाय लड़ाई का इंतजार करने के.
बरसात में रूखे-सूखे हो गए हैं बाल तो इन 5 हेयर पैक्स को लगा सकती हैं आप, बालों को मिलेगा भरपूर पोषण
विश्वास है जरूरीजिस रिश्ते में विश्वास (Trust) ना हो उसमें अक्सर ही मनमुटाव रहने लगते हैं. इसीलिए एकदूसरे पर विश्वास करें. कोशिश करें कि किसी और की सुनने से पहले आप एकदूसरे को सुनें, एकदूसरे को समझें और चाहे कितनी ही कठिनाइयां आएं एकदूसरे पर विश्वास करें. यह मुश्किल लग सकता है लेकिन आपके रिश्ते के लिए अच्छा भी साबित होता है.
रिश्ता चाहे कोई भी हो सम्मान (Respect) की भावना जरूरी है. जिसका आप सम्मान नहीं कर सकते भला उससे प्यार कैसे हो सकता है? आपका अपने रिलेशनशिप में सम्मान पाना और अपने पार्टनर का सम्मान करना दोनों ही जरूरी है. जहां सम्मान की भावना नहीं होती वहां एक पार्टनर्स एकदूसरे के साथ झिझकने लगते हैं और अपने अस्तित्व पर उनके अपने ही मन में कई तरह के सवाल कौंधने लगते हैं.
एकदूसरे की प्रशंसा करना ना भूलेंयह बेहद जरूरी है कि आप दोनों एकदूसरे की प्रशंसा जरूर करें. आपको एकदूसरे के बारे में क्या अच्छा लगता है, कब पार्टनर खूबसूरत दिख रहा है, जब पार्टनर कुछ अच्छा करे या आपको अच्छा महसूस करवाए तो आपको यह बात अपने पार्टनर से कह देनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं