
सबसे कम उम्र के शिशु की सर्जरी कर एएमयू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
नई दिल्ली:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की एक टीम ने अपने एक ख़ास ऑपरेशन की वज़ह से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है. डॉक्टर्स की इस टीम ने 244 दिन की एक बच्ची का बहुत ही नाज़ुक़ किस्म का ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन का नाम है लेप्रोस्कोपिक चोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी है. इस ऑपरेशन से पहले ये रिकॉर्ड 271 दिन की उम्र के बच्चे के ऑपरेशन को लेकर था. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बालरोग सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रिज़वान अहमद खान के नेतृत्व में ये सर्जरी की गई.
ये सर्जरी पिछले साल सितम्बर में की गई थी और अब बच्ची पूरी तरफ ठीक भी हो गई है. इस सर्जरी के बारे में जानकारी गिनीज़ बुक के अधिकारियों को पिछले साल ही भेज दी गई थी. क़रीब 6 महीने की छानबीन के बाद अब गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने आधिकारिक रूप से इसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है.
डॉक्टर खान बताते हैं कि बच्ची गॉल्स्टोन बीमारी की शिकार थी और उसे बचने के लिए हमारे लिए ये सर्जरी करना जरूरी था. डॉक्टर खान बताते हैं कि 244 दिन की इस बच्ची रिया कुमारी के 3 गॉलस्टोन्स निकले गए थे.
देखें वीडियो - नोएडा : कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ये सर्जरी पिछले साल सितम्बर में की गई थी और अब बच्ची पूरी तरफ ठीक भी हो गई है. इस सर्जरी के बारे में जानकारी गिनीज़ बुक के अधिकारियों को पिछले साल ही भेज दी गई थी. क़रीब 6 महीने की छानबीन के बाद अब गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने आधिकारिक रूप से इसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है.
डॉक्टर खान बताते हैं कि बच्ची गॉल्स्टोन बीमारी की शिकार थी और उसे बचने के लिए हमारे लिए ये सर्जरी करना जरूरी था. डॉक्टर खान बताते हैं कि 244 दिन की इस बच्ची रिया कुमारी के 3 गॉलस्टोन्स निकले गए थे.
देखें वीडियो - नोएडा : कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं