विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

Goa Liberation Day 2020: जानिए, कैसे पुर्तगाली शासन से गोवा को मिली अपनी स्वतंत्रता ?

Goa Liberation Day 2020: देश के इतिहास में 19 दिसंबर का दिन स्‍वर्ण अक्षरों में दर्ज है. इसी दिन भारतीय सेना ने गोवा, दमन और दीव को पुर्तगालियों के कब्‍जे से मुक्‍त करवा कर भारत में शामिल किया था.

Goa Liberation Day 2020: जानिए, कैसे पुर्तगाली शासन से गोवा को मिली अपनी स्वतंत्रता ?
Goa Liberation Day 2020: जानिए, कैसे पुर्तगाली शासन से गोवा को मिली अपनी स्वतंत्रता ?

Goa Liberation Day 2020: क्या आप जानते हैं कि गोवा हमेशा से स्वतंत्र भारत का हिस्सा नहीं था?  1961 में आजाद होने के बाद यह एक भारतीय राज्य बन गया. ऐसा कहा जाता है कि पूरे सैन्य अभियान को सफलतापूर्वक काम करने में लगभग तीन दिन लग गए. और उसी ऐतिहासिक घटना के सम्मान में गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) मनाया जाता है. यह भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण बिंदु था, जिसने हमारे देश को उस विदेशी शासन से पूरी तरह से मुक्त कर दिया था जो कई शताब्दियों तक चला था.

Minorities Rights Day 2020: कैसे हुई अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुरुआत ? जानिए इसका इतिहास

गोवा मुक्ति दिवस का इतिहास

पुर्तगालियों से गोवा की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) मनाया जाता है. गोवा भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य है, जिसे कोंकण के नाम से जाना जाता है. यह महाराष्ट्र के उत्तर और पूर्व और दक्षिण में कर्नाटक, साथ ही साथ अरब सागर से पश्चिम में स्थित है. इसकी राजधानी पणजी है. पुर्तगालियों के कब्जे से मुक्त होने के बाद, यह 1962 में भारत का हिस्सा बन गया और 1987 में आधिकारिक रूप से इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता प्राप्त हुई.

15 अगस्त  1947 को जब भारत ने अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की तब गोवा 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन के तहत दबा हुआ था. पुर्तगाली पहले भारत के कुछ हिस्सों का उपनिवेश बनाने वाले थे और उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के मद्देनजर गोवा और अन्य भारतीय क्षेत्रों पर अपनी पकड़ बनाने से इनकार कर दिया.

2koift9

पुर्तगालियों के साथ असफल वार्ता और कूटनीतिक प्रयासों के बाद, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू ने फैसला किया कि सैन्य हस्तक्षेप उनका एकमात्र विकल्प था. 18 दिसंबर, 1961 से आयोजित 36-घंटे के सैन्य अभियान का नाम 'ऑपरेशन विजय' था और इसमें भारतीय नौसेना, वायु सेना, और सेना के हमले शामिल थे.

ऐतिहासिक क्षण के दौरान, भारतीय सैनिकों ने थोड़े प्रतिरोध के साथ गोवा क्षेत्र को पुनः प्राप्त किया, और जनरल मैनुअल एंटोनियो वासालो ई सिल्वा ने आत्मसमर्पण के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस क्षेत्र में 450 साल का पुर्तगाली शासन आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया और इस क्षेत्र को भारत ने 19 दिसंबर 1961 को वापस ले लिया. हालांकि, इस कार्रवाई ने उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित प्रतिक्रियाओं को उकसाया. कई लोगों ने इस कदम की सराहना की और भारत का समर्थन किया. वहीं, पुर्तगाल सहित अन्य लोगों ने गोवा के भारतीय बलों के "आक्रमण" की आलोचना की.

कैसे मनाते हैं गोवा मुक्ति दिवस ?

अब गोवा मुक्ति दिवस गोवा में जश्न और उत्सव की तरह मनाया जाता है. राज्य में तीन अलग-अलग स्थानों से एक मशाल जुलूस निकाला जाता है, ये सभी आजाद मैदान में मिलते हैं. यह वह जगह है जहां उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिन्होंने गोवा के अधिग्रहण में अपनी जान गंवा दी. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सुगम संगीत- कन्नड़ भाषा में कविता के साथ एक भारतीय संगीत शैली- इस अवसर का सम्मान करने के लिए आयोजित किए जाते हैं.

International Migrants Day 2020: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस ? जानें इसके बारे सबकुछ

International Tea Day 2020: जानिए, कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुरुआत ?

International Monkey Day 2020: आज है इंटरनेशनल मंकी डे, जानें- क्यों मनाया जाता है ये दिन

International Mountain Day: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस ? जानिए, इसके बारे में सबकुछ

Human Rights Day 2020: हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com