
10 Baby Girl Names: घर में नन्हें मेहमान का आना पेरेंट और परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है. बच्चे अपने पेरेंट की पूरी दुनिया बदल देते हैं. कल तक अपनी खुशियों की खोज में लगा जोड़ा अब अपने बच्चे के लिए जीना शुरू कर देते हैं और उसकी हर बात पर खुश होने लगते हैं. बच्चें के आने के बाद सबसे पहला काम होता है उसके लिए नाम (Beti ke Liy Nam ) चुनना. हर माता पिता अपने बच्चे के लिए बिलकुल अनोखा और मीनिंगफुल नाम चाहते हैं. आजकल ट्रेंडी और क्लासिक नाम (Beti ke Liy Trendy Aur Classic Nam) रखना काफी पसंद किया जाता है. अगर आपके घर में बेटी आई है और उसके लिए आप चाहते हैं बिलकुल ट्रेंडी और क्लासिक नाम तो यहां है कुछ खास नामों की लिस्ट (Trendy Aur Classic Namo Ki List).
फूल गया है पेट और बनने लगी है गैस, तो तुरंत चबा लें रसोई का यह मसाला, Gas से मिल जाएगी राहत

बेटी के लिए 10 ट्रेंडी और क्लसिक नामों की लिस्ट ( 10 Trendy and Classic Baby Girl Names)
जिया (Jiya)
आप अपनी बटी के लिए जिया नाम चुन सकते हैं. यह काफी स्वीट और मॉडर्न है. दिल या आत्मा के मतलब वाला यह नाम लाइफ और इमोशन का संकेत देता है. यह नाम आपकी बेटी के लिए टसइमलेस और ट्रेंडी च्वाइस बन सकता है.
प्रीशा ( Prisha)
बेटी के लिए एकदम अनोखा नाम प्रीशा चुन सकते हैं. इस यूनिक नाम का मतलब बेहद प्यारी और गॉड का उपहार होता है. इस नाम में इंडियन कल्चर और मॉडर्न अपील दोनों का खूबसूरत मेल है और आज के समय में बेटी के लिए परफेक्ट नाम है.
अद्विका ( Advika)
संस्कृत के इस शब्द का मतलब यूनिक और अपने तरह का केवल एक होता है. अपने मतलब के कारण यह प्यारी बेटी के लिए सबसे अच्छा नाम साबित हो सकता है. यह नाम अब भी कम लोगों का है इसलिए आपकी च्वाइस एकदम यूनिक भी होगी.
अनिका ( Anika)
अनिका का मतलब होता है ग्रेसफुल और ब्रिलियंट होता है. देवी दुर्गा के नामों में शामिल यह नाम ट्रेंडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच वाला है और आपकी बेटी की पर्सनालिटी में ग्रेस को बढ़ाने वाला साबित होगा.
सानवी ( Saanvi)
धन की देवी मां लक्ष्मी से जुड़े इस नाम का मतलब ज्ञान और पवित्र होता है. ऐसे लोगों के लिए जो अपनी बेटी के लिए मीनिंगफुल और मॉडर्न नाम चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर च्वाइस है.
माहिका ( Mahika)
माहिका का अर्थ पृथ्वी और ओस की बूंद होता है. यह नाम नेचर की ब्यूटी को बताने वाला है और आपकी बेटी के नाम को ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों खूबियां दे सकता है.
ओजस्वी ( Ojasvi)
ओजस से बने इस नाम का अर्थ होता है ब्रिलियंट और एनर्जी से भरपूर. संस्कृत शब्द से बना यह नाम अपने अर्थ के कारण बिलकुल यूनीक है.
आरोही (Aarohi)
आरोही नाम संगीत से जुड़ा है. इसका मतलब म्यूजिकल ट्यून होता है. आरोही से आगे बढ़ने का अर्थ निकलता है. यह नाम बेटी के जीवन में प्रोग्रेस लेकर आने वाला साबित हो सकता है.
सिया (Siya)
देवी सीता का यह नाम काफी ट्रेंडी है. सिया का मतलब पवित्र, श्रद्धा, और शक्ति होता है. यह काफी स्टालिश होने के साथ साथ पारंपरिक भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं