प्री-वेडिंग शूट अब हर शादी का खास हिस्सा बन चुका है. शादी के बंधन में बंधने वाला लगभग हर जोड़ा अब प्री-वेडिंग शूट करवाता है. केरल के एक सेम-सेक्स कपल ने भी प्री-वेडिंग शूट करवाया. इस कपल ने अपने इस शूट सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूबसूरत मैसेज के साथ शेयर करते हुए लिखा #LoveIsLove.
32 साल के निवेद एंथॉनी चुल्लीकल और 27 साल के अब्दुल रहिम दोनों ही केरल से हैं. ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस कपल ने शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाया, वो भी अपने पालतू जानवरों के साथ.
द इंडियन एक्सप्रेस को निवेद ने बताया, 'हमनें कर दिखाया कि गे कपल के शूट्स भी बाकी कपल्स की तरह खूबसूरत और रोमांटिक हो सकते हैं. इन शूट्स में कुछ भी वल्गर नहीं.'
निवेद ने आगे कहा, 'हम बाकी नॉर्मल कपल्स की तरह अपनी शादी करना चाहते हैं, इसलिए हमने ये शूट करवाया. हमने हल्दी, संगीत, मेहंदी जैसे रस्मों का भी इंतज़ाम किया है.'
आगे कहा, 'दुनिया के सामने अपने रिश्ते को लाना आसान नहीं था. क्योंकि हमारे देश में अपने प्यार का इज़हार करना इतना भी आसान नहीं. लेकिन जब आगे बढ़ने का फैसला कर लेगें तो आपको अच्छा महसूस होगा, जैसे कि ये फोटोशूट.'
बता दें, निवेद और अब्दुल की मुलाकात पांच साल पहले एक शादी में हुई थी. अब्दुल ने निवेद को प्रपोज़ किया. पहले इस कपल ने कनाडा या यूएस में शादी का प्लान बनाया. लेकिन बाद शादी भारत में करने का फैसला किया.
कपल के मुताबिक, 'आगे बच्चों के लिए ये दोनों आईवीएफ का सहारा लेंगे.
देखिए इस कपल का पूरा प्री-वेडिंग शूट...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं