Gautam Gambhir Daughters: क्रिकेटर गौतम गंभीर की एक नहीं बल्कि दो बेटियां हैं जिनके नाम आजकल खासा चर्चा में हैं. खासतौर से गंभीर की छोटी बेटी के नाम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. बता दें कि गंभीर की बड़ी बेटी का नाम है आज़ीन, वहीं अपनी छोटी लाडली को गंभीर ने अनाइज़ा नाम दिया है. आज़ीन अरबी मूल का नाम है जिसका अर्थ है सजावट. अनाइज़ा की बात करें तो यह भी अरबी मूल का ही नाम है जिसका मतलब होता है सुंदरता या दया. आप भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ही तरह को अपनी बेटी को यूनिक और अर्थपूर्ण नाम (Meaningful Name) दे सकते हैं. फिर आपकी गुड़िया का नाम सुनकर भी लोग कहेंगे कि वाह, कितना अनोखा नाम (Unique Name) है.
लड़कियों के लिए यूनिक नाम | Unique Names For Baby Girl
अद्विता - इस नाम का अर्थ है वह जो सबसे अलग हो.
अद्विका - जो सबसे अलग हो
अग्निका - अग्नि की बेटी
अहल्या - ऋषि गौरम की पत्नी
अहाना - सूर्य की पहली किरण
युक्ति - कोई आइडिया, सुझाव या फिर प्लानिंग
याशिता - जीत और ख्याति पाने वाली
विहारिका - अर्थ है खूबसूरती, तेजस्व
विनया - शांत रहने वाली दिल की अच्छी
यक्षा - ईश्वर की प्रतिनिधि
नव्या - इस नाम का अर्थ है वह जो तारीफ के काबिल हो
माया - मां लक्ष्मी का ही एक नाम
मिशिका - ईश्वर का प्रेम
सानवी - मां लक्ष्मी का पर्याय
सहाना - धैर्य
तिष्या - इस नाम का मतलब है शुभ
ताहिरा - वह जो विनम्र हो
तान्वी - देवी दुर्गा का ही एक नाम
उदिता - इस नाम का अर्थ होता है सूर्योदय
उदीप्ति - अर्थ है आग, ज्वाला
वरली- संगीत का एक राग
विहा - परियों जैसी या परी
वामिका - वह जो निडर हो
वर्धा - गुलाब का फूल
यामि - इस नाम का अर्थ है गति
यक्षिणी - दुर्गा के अनुचर को यक्षिणी कहते हैं
वारुणी - वर्षा को ही वारुणी कहा जाता है
अजला - पृथ्वी
समीहा - इच्छा
संप्रीति - जिससे बेहद लगाव हो
संयुक्ता - संयुक्त या संगठन
सर्जना - वह जो क्लात्मक हो या खुद कला हो
सर्वरी - रात्रि या रात
त्रिशला - भगवान महावीर की मां
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं