देशभर में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इंडस्ट्रीयल एक्टिविटी, ट्रैफिक आदि गतिविधियों में कमी आने के कारण वायु प्रदुषण का स्तर कम हो रहा है. नतीजतन हवा की क्वालिटी में सुधार हो रहा हैऔर इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी बर्फ से ढके पहाड़ नजर आने लगे हैं.
आपको बता दें, कि यह कोई सामान्य बात नहीं है, जब कोई भी व्यक्ति सुबह उठे और उसे अपने घर से हिमालय रेंज दिखाई देने लगे. दरअसल, सहारनपुर से हिमालय की गंगोत्री रेंज दिखाई देने की तस्वीरों को आईएफएस रमेश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के शहर सहारनपुर से बर्फ से ढके हुए पहाड़ नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रमेश पांडे ने लिखा, ''सहारनपुर से अब हिमालय रेंज दिखाई दे रही है. लॉकडाउन और बारिश की वजह से एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है. इन तस्वीरों को एक इन्कम टैक्स ऑफिसर दुष्यंत ने वसंत विहार स्थित अपने घर की घत से क्लिक किया था. ''
Snow capped peaks of Himalaya are now visible from Saharnpur !
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) April 29, 2020
Lockdown and intermittent rains have significantly improved the AQI. These pictures were taken by Dushyant, an Income Tax inspector, from his house at Vasant Vihar colony on Monday evening. #lockdowneffect #nature pic.twitter.com/1vFfJqr05J
केवल रमेश पांडे ने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी सहारनपुर से हिमालय रेंज दिखाई देने की तस्वीरें शेयर की हैं.
A view of Saharanpur..
— Dr. Shuchita Vatsal (@SJVatsal) April 29, 2020
Mother Nature is healing itself.
Positive impact of #Lockdown..Pollution free enviroment.
(#Saharanpur #Uttarakhand #India #IncredibleIndia )
Link-https://t.co/oaxGGJQp86 pic.twitter.com/CKU5vamfkQ
##TheHimalayas from #Saharanpur #coronapositive pic.twitter.com/2bTp1PQSbX
— Sanjay Kishore (@saintkishore) April 30, 2020
गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले पंजाब के जालंधर से हिमालय की धौलाधार रेंज की तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज दिखाई देने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं