
क्लासिक बंधगला (Bandhgala) लुक इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट बना हुआ है. केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) भी भारत दौरे के दूसरे दिन बंधगला सूट में नजर आईं. इवांका ट्रंप मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ बंधगला फॉर्मल लुक सूट में दिखाई दीं.
यह भी पढ़ें: भारत दौरे के दूसरे दिन फॉर्मल व्हाइट लुक में नजर आईं इवांका ट्रंप, देखें Photos
भले ही सिल्हूट आमतौर पर पुरुषों के बीच पॉपुलर हो लेकिन इन दिनों महिलाएं भी सिल्हूट लुक्स में नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर तक बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस इन दिनों अपने बंधगला लुक से पावरफुल स्टेटमेंट पेश कर रही हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं कि किस तरह से आप भी इवांका ट्रंप और बॉलीवुड की इन फैशनिस्टा की तरह बंधगला लुक, स्टेटमेंट के साथ कैरी कर सकते हैं.
1. इवांका ट्रंप
इवांका ट्रंप भारत दौरे के दूसरे दिन बंधगला शेरवानी में नजर आईं. उनकी इस शेरवानी को भारतीय डिजाइनर अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया है. व्हाइट कलर की इस शेरवानी में इवांका काफी खूबसूरत लग रही थीं.
2. करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में ब्लू बंदगला सूट में नजर आईं थी. करीना कपूर के सूट पर मेडल स्टाइल ब्रोच लगे हुए थे. मोनोक्रोम लुक को फॉलो करते हुए उन्होंने अपने लुक को ब्लू कलर की हील के साथ कंप्लीट किया.
3. सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशनिस्टा के नाम से जाने जानी वाली सोनम कपूर हमेशा ही अपने अलग लुक के कारण चर्चाओं में रहती हैं. वह भी कई बार बंदगला लुक में नजर आईं हैं. वह गोल्डन शिमर बंदगला डिजाइन जैकेट में नजर आईं थीं.
4. दीपिका पादुकोण
हाल ही में दीपिका पादुकोण लॉन्ग बंधगला फ्लेयर्ड जैकेट में नजर आईं थी. उन्होंने यह जैकेट व्हाइट लॉन्ग ड्रेस के ऊपर पहनी थी. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक पैंट्स और पॉइंटेड हील्स के साथ कंप्लीट किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं