विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में नजर आई इस एक्ट्रेस ने अबू धाबी में की शादी, देखें Photos

'मॉम' (Mom) में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री सजल अली ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से यहां शादी कर ली है. पिछले साल जून में इन दोनों ने सगाई कर ली थी. 

श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में नजर आई इस एक्ट्रेस ने अबू धाबी में की शादी, देखें Photos
सजल ने अबू धाबी में बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से शादी की.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) द्वारा अभिनीत फिल्म 'मॉम' (Mom) में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री सजल अली ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से यहां शादी कर ली है. पिछले साल जून में इन दोनों ने सगाई कर ली थी. 

उनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों का था, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की थी. रस्म-ए-हिना (मेंहदी समारोह) का आयोजन अमीरात पैलेस होटल में किया गया था.

Hello Mr. Mir #InAbuDhabi

A post shared by Sajal Ahad Mir (@sajalaly) on

सजल और अहद दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है, जिन्हें देखकर उनके प्रशंसक बेहद रोमांचित हो गए हैं.

अहद और सजल आने वाले समय में जी5 के सीरीज 'धूप की दीवार' में नजर आएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com