वजन घटाने के लिए पिएं यह खास चाय, रसोई के मसालों से बनकर होती है तैयार Weight Loss Tea 

Weight Loss Tea: रसोई के 2 खास मसालों से बनने वाली यह चाय चर्बी घटाकर वजन करने में बेहद अच्छा असर दिखाती है. पाचन के लिए भी यह चाय फायदेमंद है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Homemade Weight Loss Tea: इस चाय से वजन घटाने में मिलेगी मदद. 

Weight Loss: बात जब वजन घटाने की आती है तो हम सभी ऐसे तरीकों को ढूंढने की कोशिश करते हैं जो कम समय में ज्यादा असर दिखा सकें. वहीं, व्यस्त जीवनशैली में जिम जाने और योगा करने के लिए समय निकाल पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग घरेलू उपायों की तरफ बढ़ते हैं. वजन कम करने वाले घरेलू उपाय ज्यादातर खानपान से जुड़े होते हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि सही डाइट शरीर के बड़े हुए वजन को कम करने में सबसे अच्छा असर दिखाती है. यहां जिस चाय (Weight Loss Tea) को बनाने का तरीका दिया जा रहा है उसमें सौंफ (Fennel) और जीरे का इस्तेमाल होता है. जानिए वजन कम करने के लिए कैसे तैयार की जाए यह वेट लॉस चाय. 

Vidya Malavade ने बताए खांसी, जुकाम और फ्लू दूर करने के तरीके, आप भी देख सकते हैं आजमाकर  

वजन कम करने वाली चाय | Weight Loss Tea 

इस वजन घटाने वाली चाय को बनाने के लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच सौंफ और आधा चम्मच जीरा (Cumin) रातभर पानी में भिगोकर रखें. इस पानी को सुबह उठकर छानें और उबालकर चाय तैयार करें. स्वाद के लिए इसमें आधा चम्मच शहद भी मिलाया जा सकता है. 


यह चाय बनाने का एक और तरीका भी है. एक गिलास पानी को पतीले में डालकर आंच पर पका लें. इसमें आधा चम्मच जीरा और आधा चम्मच सौंफ डालकर उबालें और कप में छान लें. यह पानी फैट लॉस (Fat Loss) में असरदार साबित होता है.

Advertisement

तीसरा तरीका है कि इस चाय को बनाने के लिए आप सौंफ और जीरे को साथ में भूंज लें. इसके बाद इन्हें पीसकर पाउडर बनाएं और उबले पानी में इस पाउडर को एक चम्मच मिलाकर गर्म-गर्म पिएं. 

Advertisement

इस चाय को पीने के फायदे 
  • वजन कम करने के अलावा इस चाय को पीने पर शरीर को और भी फायदे मिलते हैं. यह चाय शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करती है. इसे पीने पर शरीर के बुरे टॉक्सिन निकल जाते हैं. 
  • पाचन पर भी सौंफ और जीरा चाय का अच्छा असर दिखता है. यह मेटबॉलिज्म को बूस्ट करती है और अपच की दिक्कत दूर करती है. 
  • गैस (Stomach Gas) दूर करने में यह चाय फायदेमंद है. पेट में अक्सर गुड़गुड़ महसूस हो तो इस चाय को सुबह के समय पीना अच्छा रहता है. 

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM N Biren Singh के घर पर हमला
Topics mentioned in this article