विज्ञापन

फरवरी में कब दिखेगा Snow Moon? इस ठंडी रात को मत चूकिए चमकदार फुल मूल का अद्भुत नजारा

Snow Moon 2026: फरवरी की ठंडी रात, साफ आसमान और पूरा चमकता चंद्रमा यह नजारा देखने लायक होगा. फरवरी में फुल मून या स्नो मूल कब दिखेगा आइए जानते हैं इस अद्भुत नजारे की तारीख.

फरवरी में कब दिखेगा Snow Moon? इस ठंडी रात को मत चूकिए चमकदार फुल मूल का अद्भुत नजारा
Snow Moon 2026: फरवरी में कब आसमान से बरसेगी चांदनी?

Snow Moon Date: आसमान को निहारना इंसान की सबसे पुरानी जिज्ञासाओं में से एक रहा है. हर पूर्णिमा की अपनी अलग पहचान होती है, लेकिन फरवरी की पूर्णिमा को खासतौर पर स्नो मून कहा जाता है. फरवरी की ठंडी रात, साफ आसमान और पूरा चमकता चंद्रमा यह नजारा देखने लायक होगा. अगर आप शहर की तेज रोशनी से दूर हैं, तो स्नो मून की चमक और भी ज्यादा साफ दिखाई देगी. इस दौरान चंद्रमा सामान्य से बड़ा और नजदीक महसूस हो सकता है, जिसे मून इल्यूजन कहा जाता है. साथ ही, कभी-कभी चंद्रमा के अंधेरे हिस्से पर हल्की रोशनी दिख सकती है, जिसे अर्थशाइन कहते हैं. ये दोनों दृश्य इस खगोलीय घटना को और खास बना देते हैं.

कब दिखेगा स्नो मून? (Snow Moon Kab Dikhega)

इस साल 1 फरवरी की रात यह स्नो मून अपनी पूरी चमक के साथ दिखाई देगा. खगोल विज्ञान के शौकीनों और आम लोगों, दोनों के लिए यह एक खूबसूरत नजारा होगा. शाम 5:09 बजे यह चंद्रमा अपनी तेज चमक पर होगा और सूर्यास्त के समय पूर्व दिशा में उगते हुए देखा जा सकेगा.

स्नो मून ही क्यों पड़ा इसका नाम?

स्नो मून नाम के पीछे एक दिलचस्प और पुराना इतिहास छिपा है. यह नाम मॉडर्न साइंस का नहीं, बल्कि सदियों पुरानी लोक-परंपराओं से जुड़ा है. उत्तरी अमेरिका में फरवरी का महीना भारी बर्फबारी के लिए जाना जाता था. इसी कारण वहां रहने वाले लोग इस पूर्णिमा को स्नो मून कहने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

1760 के दशक में एक खोजकर्ता और लेखक Jonathan Carver ने अपने यात्रा-विवरणों में इसका उल्लेख किया था. उन्होंने बताया था कि इस समय बर्फ इतनी ज्यादा होती थी कि शिकार और यात्रा करना बेहद मुश्किल हो जाता था. इसलिए लोगों ने चंद्रमा को मौसम और प्रकृति से जोड़कर नाम देना शुरू किया. इसी तरह हर महीने की पूर्णिमा के नाम रखे गए, जैसे वुल्फ मून, हार्वेस्ट मून आदि.

स्नो मून को कैसे और कहां देखें?

स्नो मून देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती. यह नंगी आंखों से भी साफ दिखाई देता है. फिर भी अगर आपके पास दूरबीन या टेलीस्कोप है, तो आप चंद्रमा की सतह के गड्ढे और बनावट को और बेहतर तरीके से देख सकते हैं.

इसे देखने के लिए सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के आसपास का होता है, जब चंद्रमा पूर्व दिशा से उगता है. कोशिश करें कि आप खुले स्थान पर हों जैसे छत, मैदान या गांव का इलाका जहां आसपास की रोशनी कम हो.

क्यों खास है यह खगोलीय घटना?

स्नो मून सिर्फ एक पूर्णिमा नहीं है, बल्कि यह हमें प्रकृति, मौसम और इंसानी इतिहास के बीच के रिश्ते की याद दिलाता है. यह दिखाता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने आकाशीय घटनाओं को अपने जीवन और मौसम से जोड़कर समझा. फरवरी की इस रात, जब ठंड और सन्नाटा हो, तब आसमान में चमकता स्नो मून हमें कुछ पल रुककर प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करने का मौका देता है.

ये भी पढ़ें: प्यार निभाते-निभाते थक क्यों जाते हैं लोग? वो 6 गलतियां जो आपको कोई नहीं बताता

नर्म बनें या सख्त रहें? बच्चों की परवरिश में माता-पिता हमेशा क्यों उलझन में रहते हैं? जानें कैसी होनी चाहिए पेरेंटिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com