फ्रेंड की शादी में आप भी दिखना चाहती हैं फैशनेबल तो अपनाएं ये आसान टिप्‍स

फ्रेंड की शादी में आप भी दिखना चाहती हैं फैशनेबल तो अपनाएं ये आसान टिप्‍स

नई दिल्ली:

अगर आप अपनी सबसे अच्छी सहेली की शादी में पार्लर जाना या ब्यूटीशियन को घर पर बुलाकर मेकअप कराने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो फिर आप खुद से भी मेकअप कर अपनी सहेली की शादी में खूबसूरत और आकर्षक नजर आ सकती हैं. सीसोल कॉस्मेसेयूट्किल्स के सह-संस्थापक मनीष चोपड़ा ने खुद से मेकअप कर आकर्षक नजर आने के ये सुझाव दिए हैं : 

- अपने लुक के साथ कुछ नया प्रयोग करें. अपनी सहेली की शादी में शामिल होने से पहले घर पर अपने मेकअप किट और कपड़ों को ट्राई कर लें. खुद से मेकअप कर देखें कि कौन सा मेकअप आप पर जंच रहा हैं. कौन सा परिधान आपके व्यक्त्वि के हिसाब से ठीक है. अलग-अलग रोशनी में अपनी तस्वीर लें और देखें कि कौन सा स्किन टोन आप पर सबसे अच्छा लग रहा है. इससे आपको अपनी त्वचा की रंग के अनुसार, मेकअप करने में मदद मिलेगी. 

- मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीजिंग मिल्क या फेसवाश से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाकर मेकअप करें. इससे मेकअप एकसार अच्छी तरह से मिल जाएगा. इससे झुर्रियां और महीन रेखाएं भी नजर नहीं आएंगी. मॉइस्चराइजिंग के बाद प्राइमर की मदद से चेहरे के दाग-धब्बे छुपाएं. 

- टिकाऊ मेकअप के लिए वाटरप्रूफ मेकअप उत्पाद का इस्तेमाल करें. आपकी सहेली की शादी में आपको हर कार्यक्रम में मौजूद रहना होगा, इसलिए यह जरूरी है. 

- फाउंडेशन ब्रश या गीले स्पांज के साथ लगाएं. इससे चमक भी आएगी. हाथ से फाउंडेशन लगाने पर उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं, इसलिए ऐसा न करें. स्किन टोन के अनुसार, फाउंडेशन लगाएं. ज्यादा गहरे दाग धब्बों के लिए कंसीलर लगा सकती हैं. फाउंडेशन को जॉ लाइन (जबड़े) तक और गर्दन पर भी लगाएं. 

- आईब्रो पेंसिल से अपनी भौंहों को गहरा रंग का बनाएं. आंखों के भीतरी कोनों में चमकीला या हल्का आईशैडो और बाहरी कोनों पर गहरे रंग का आईशैडो लगाएं. 

- अपने मेकअप को नैचुरल रखें. ज्यादा मेकअप से भी आपका लुक बिगड़ सकता है. खूबसूरत दिखने के लिए साधारण व स्वाभाविक मेकअप ही करें. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com