
Homemade Soap For Pigmentation Tan Free Skin: धूप में ज्यादा देर रहना हो या ट्रैवलिंग के दौरान प्रदूषण, सबसे पहले असर हमारी स्किन पर ही दिखता है. टैनिंग और पिगमेंटेशन न केवल चेहरे की चमक छीन लेते हैं, बल्कि स्किन को डल और बेजान भी बना देते हैं. अक्सर लोग इन्हें छिपाने के लिए मेकअप या पार्लर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 5 मिनट में आप घर पर ही एक ऐसा नेचुरल व्हाइटनिंग सोप बना सकते हैं, जो टैनिंग हटाकर स्किन (DIY soap for glowing skin) को क्लीन, फ्रेश और ग्लोइंग बना देगा? आइए जानें इसका आसान तरीका.

किन चीज़ों से बनेगा सोप? (Ingredients)
- केसर (Saffron): पिगमेंटेशन हटाकर त्वचा को ग्लो देता है.
- नीम के पत्ते (Neem Leaves): पिंपल्स और एक्ने कम करता है, स्किन को क्लीन रखता है.
- एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel): झुर्रियां और ड्रायनेस कम करके स्किन को नरिश करता है.
- शिया बटर (Shea Butter): डीप मॉइस्चराइजेशन और स्किन को पोषण देता है.

इस तरह बनाएं साबुन (Step by Step Recipe)
- डबल बॉयलर में 50 ग्राम शिया बटर पिघलाएं.
- इसमें केसर का पानी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें.
- मिक्सचर को सोप मोल्ड में डालें और नॉर्मल तापमान पर सूखने दें.
- इसी तरह आप नीम, एलोवेरा या कॉफी मिलाकर भी अलग-अलग वेरिएंट्स बना सकते हैं.
- इस प्रोसेस से एक बार में 3–4 साबुन तैयार हो जाते हैं.

फायदे क्या होंगे? (Benefits)
- टैनिंग और पिगमेंटेशन कम होगा.
- स्किन हेल्दी, क्लियर और ग्लोइंग बनेगी.
- पिंपल्स और एक्ने की समस्या घटेगी.
- डेड स्किन हटेगी और ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा.
- स्किन डीपली मॉइस्चराइज और सॉफ्ट होगी.

क्यों अपनाएं यह नुस्खा (Why DIY Soap?)
यह साबुन पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से बना है और इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता. यही कारण है कि यह स्किन पर सौम्य असर डालता है और लंबे समय तक आपको ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने में मदद करता है.
(Disclaimer- यह खबर सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है.)
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं