देशभर में आज ईद मनाई जा रही है. यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसे ईद-उल फित्र (Eid-Ul-Fitr 2020) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. ईद का यह त्योहार रमजान खत्म होने के बाद ईद का चांद (Eid Ka Chand) नजर आने पर मनाया जाता है. यह भाईचारे का त्योहार है और इसका जश्न 3 दिनों तक चलता है. ईद के दिन लोग सुबह ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
हालांकि, इस साल की यह ईद हमेशा से अलग होगी. दरअसल, देशभर में फैले कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन (Eid In Lockdow) की वजह से लोगों को अपने घरों में ही ईद का जश्न मना रहे हैं. साथ ही इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा. ऐसे में यह ईद हमेशा से अलग होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने परिवार और दोस्तों को मुबारकबाद नहीं दे सकते.
दरअसल, यहां हम आपके लिए ईद के कुछ शानदार स्टेटस (Eid Status) लाए हैं. इन स्टेटस को आप अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप पर लगा सकते हैं और परिजनों और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak 2020) भी दे सकते हैं.
1. देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से
दे दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के
2. ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है और दस्तूर भी
3. मिल के होती थी ईद भी दिवाली भी
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं
4. तुझको मेरी ना मुझे तेरी खबर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी
5. वादों ही के हर रोज़ मेरी जान ना टालो
है ईद का दिन अब तो हमे गले लगा लो
6. ये तेरी चाहतें संभाली हैं
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की
7. जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
8. ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का!
9. देखा ईद का चांद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
ईद मुबारक
10. बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना
11. अर्ज़ किया है...ज़रा गौर फरमाइएगा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा
चांद को देखे बिना भी ईद होती है कभी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं