Eid al-Fitr: ईद (Eid 2019) का मौका है और जश्न जारी है. एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) दी जा रही है. घरों में बनें पकवानों से एक-दूसरे को दावत दी जा रही है. मस्जिदों के बाद गरीबों को दान दिया जा रहा है. वहीं, फोन पर भी ईद की मुबारकबाद के मैसेज और शायरी का सिलसिला जारी है. बस कमी है तो सिर्फ ईद के स्टेटस (Eid Status) की, जो आपको यहां दिए जा रहे हैं. इन्हें अपने व्हाट्सएप और फेसबुक के स्टेटस पर लगाएं.
Eid ul-fitr 2019: इन पकवानों के बिना फीकी है मीठी ईद
देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से
दे दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है और दस्तूर भी
मिल के होती थी ईद भी दिवाली भी
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं
तुझको मेरी ना मुझे तेरी खबर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी
विश्व की सबसे बड़ी भगवान शिव की प्रतिमा, भारत के इस राज्य में अगस्त तक हो जाएगी तैयार
वादों ही के हर रोज़ मेरी जान ना टालो
है ईद का दिन अब तो हमे गले लगा लो
ये तेरी चाहतें संभाली हैं
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का!
Eid ul Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी
देखा ईद का चांद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
ईद मुबारक
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना
अर्ज़ किया है...ज़रा गौर फरमाइएगा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा
चांद को देखे बिना भी ईद होती है कभी.
Eid 2019 Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं