
इस वक्त में दुनियाभर में डॉक्टर्स ही रियल सुपरहीरो हैं. दरअसल, बहुत से हेल्थ वर्कर्स, जिनमें डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल हैं, इन दिनों अपने परिवारों और घरों से दूर रहे हैं क्योंकि वो दिन-रात कोरोनावायरस पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मैक्स और ग्रेटा दोनों ही इमरजेंसी डॉक्टर्स हैं और बीते रविवार को शादी करने वाले थे.
हालांकि दोनों इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) पीड़ितों का इलाज करने में बिजी हैं और इस वजह से उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है. दोनों ने अपने ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''हम आज शादी करने वाले थे लेकिन अब हम यहां हैं''.
शेयर की गई तस्वीर में दोनों गेराल्डटन रीजनल अस्पताल में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो दोनों ने अपने हाथों में प्लेकार्ड्स पकड़े हुए हैं. इसमें लिखा है, ''हम आज शादी करने वाले थे लेकिन अब हम आपके लिए आज काम पर हैं. इसलिए आप लोग अपने घरों पर रहें.''
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अस्पताल में दोनों के सहकर्मियों ने उनके लिए एक खास सरप्राइज तैयार किया. उन्होंने दुल्हन के लिए एक ड्रेस बनाई और ग्रूम के लिए एक सूट बनाया. इसके बाद दोनों ने अपने ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरी पोस्ट शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जब आप शादी न कर पाएं लेकिन आप कुछ बहुत अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं और वो आपके लिए कूड़े के बैग से ड्रेस बनाते हैं ताकि आप सबसे अच्छे कपल लग सकें''.
तस्वीर में मैक्स ब्लैक कलर का ट्रैश बैग पहने हुए नजर आ रहा है. वहीं ग्रेटा व्हाइट ट्रैश बैग की ड्रेस में नजर आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं