विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

मॉर्निंग वॉक करते समय आप भी करते मोबाइल का इस्तेमाल? हो जाये अलर्ट

अगर आप भी मॉर्निंग वॉक करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे संबंधिक कुछ खास जानकारियां, जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है.

मॉर्निंग वॉक करते समय आप भी करते मोबाइल का इस्तेमाल? हो जाये अलर्ट
मॉर्निंग वॉक करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी
नई दिल्ली:

Mobile Phone During Walk: आपने बहुत से लोगों को मॉर्निंग वॉक करते समय फोन में गाने सुनते हुए देखा होगा, आज कल ये आम बात है. ज्यादातर लोग अक्सर मॉर्निंग वॉक करते मोबाइल का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये आदत खराब है. ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, इसलिए समय रहते अपनी इस आदत को सुधार लें. अगर आप भी मॉर्निंग वॉक करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे संबंधिक कुछ खास जानकारियां, जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. आजकल यह आदत हर व्यक्ति की बन चुकी है. लोगों की फोन इस्तेमाल करने की आदत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि मॉर्निंग वॉक करते समय भी लोग मोबाइल का इस्‍तेमाल करना बंद नहीं करते. ऐसे में आज हम आपको मॉर्निंग वॉक करते समय फोन के इस्तेमाल के नुकसान बताने जा रहे हैं.

मॉर्निंग वॉक में ना करें मोबाइल फोन का इस्तेमाल

ppimtne8

Photo Credit: iStock

मॉर्निंग वॉक करते समय फोन के इस्तेमाल के नुकसान

वैसे तो मॉर्निंग वॉक करते समय आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है. ऐसे में जब आप मोबाइल को एक हाथ में पकड़कर टहलते हैं तो हमारे मसल्स में असंतुलन पैदा हो जाता है. यह मांसपेशियों में दर्द का कारण बन सकता है.

180ha7lo

मॉर्निंग वॉक करते समय भूलकर भी ना करें ये गलती 

मॉर्निंग वॉक करते समय लगातार फोन के इस्तेमाल से आपका बॉडी पोस्चर खराब हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टहलते समय स्पाइनल कॉर्ड हमेशा सीधी रहना चाहिए. मोबाइल इस्तेमाल करने से हमारा सारा ध्यान उसी पर रहता है और हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी नहीं रहती. लंबे समय तक इस तरह टहलने से आपका बॉडी पोस्चर खराब हो सकता है, इसलिए टहलते वक्त मोबाइल का यूज ना करें.

टहलते वक्त हमारा सारा ध्यान केवल अपनी बॉडी पर होना चाहिए, लेकिन मोबाइल के इस्तेमाल के कारण ऐसा नहीं हो पाता है, जो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com