आपने अक्सर देखा होगा, दो अच्छे दोस्त करीब आते हैं और उनमें रिश्ता बन जाता है। ऐसा अक्सर दो बेस्ट फ्रेंड्स के साथ होता है। इसे अक्सर बहुत अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त ही आपका जीवनसाथी बनें, तो इससे अच्छा क्या होगा... लेकिन अगर आपके मन में भी कुछ इसी तरह के विचार कौंध रहे हैं, तो जरा सा ठहर जाएं... सिक्के के एक ही पहलू को देखने से अच्छा है कि दूसरे पहलू पर भी नजर डा़ली जाए।
माना कि यह एक अच्छा फैसला लगता है, लेकिन आपको इसके कुछ ऐसे नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में शायद आपने सोचा ही न हो या जिन पर अभी तक आपकी नजर ही न गई हो... तो नजर डा़लते हैं ऐसे ही कुछ नुकसानों पर जो आपको हो सकते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड को डेट करने पर...
दोस्त दोस्त न रहे तो... अगर आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को डेट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बात तो तय है। वह यह कि आप जैसे ही उनके साथ रिलेशनशिप में आएंगे आप अपने दोस्त को खो देंगे। इसके बाद वे आपके साथी होने के साथ-साथ दोस्त हो सकते हैं, लेकिन वह सिर्फ दोस्त नहीं रहेंगे, जिससे कि आप हर बात कर लेते थे। उन्हीं से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी होंगी जो आप चाह कर भी उन्हें अब नहीं बता पाएंगे, क्योंकि आप दोनों रिलेशनशिप में जो हैं...
लड़कियों की ‘फ्रेंड लिस्ट’ में टॉप पर होते हैं ये 5 तरह के दोस्त
नहीं रहेगा कोई राज कई बार जब आप रिलेशनशिप में रहते हुए अपने साथी से छिपाना चाहते हैं। लेकिन जब आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो उससे बातें छिपाना नामुमकिन सा होता है। वह पहले से ही आपके बारे में सब कुछ जानता है।
दूर होना लगभग नामुमकिन
कई बार आपका सबसे अच्छा दोस्त ही रिलेशनशिप में आपने के बाद आपसे अच्छी दोस्ती नहीं रख पाता। आप दोनों के बीच में तकरार होने लगती है। ऐसे में बेस्ट फ्रेंड से रिश्ता बनाने का मतलब है उस रिश्ते में पूरी तरह बंध जाएंगे। ऐसे रिश्तों को खत्म करना भी बेहद मुश्किल होता है। अगर आप रिश्ता तोड़ेंगे, तो अपने बेस्ट फ्रेंड को भी हमेशा के लिए खोने का डर आपके अंदर रहेगा।
ब्रेकअप हो गया तो क्या हुआ... कुछ यूं करें मूव ऑन
चाहिए एक और दोस्त जब आप अपने उस दोस्त को डेट करने लगते हैं, जिससे आप अपने मन की हर बात कहते हैं, तो यकीन मानिए आपको एक ऐसे दोस्त की कमी कुछ ही दिनों में महसूस होने लगेगी, जिससे आप अपने मन की हर बात कह सकें... ऐसा इसलिए, क्योंकि अब आप अपने साथी से हर बात शेयर नहीं कर पाएंगे। सोचिए अगर कोई ऐसी बात जो आप अपने बेस्ट फ्रेंड को तो बता सकते हैं, लेकिन अपने पार्टनर को नहीं... अब आप क्या करेंगे।
माना कि यह एक अच्छा फैसला लगता है, लेकिन आपको इसके कुछ ऐसे नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में शायद आपने सोचा ही न हो या जिन पर अभी तक आपकी नजर ही न गई हो... तो नजर डा़लते हैं ऐसे ही कुछ नुकसानों पर जो आपको हो सकते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड को डेट करने पर...
दोस्त दोस्त न रहे तो...
लड़कियों की ‘फ्रेंड लिस्ट’ में टॉप पर होते हैं ये 5 तरह के दोस्त
नहीं रहेगा कोई राज
दूर होना लगभग नामुमकिन
कई बार आपका सबसे अच्छा दोस्त ही रिलेशनशिप में आपने के बाद आपसे अच्छी दोस्ती नहीं रख पाता। आप दोनों के बीच में तकरार होने लगती है। ऐसे में बेस्ट फ्रेंड से रिश्ता बनाने का मतलब है उस रिश्ते में पूरी तरह बंध जाएंगे। ऐसे रिश्तों को खत्म करना भी बेहद मुश्किल होता है। अगर आप रिश्ता तोड़ेंगे, तो अपने बेस्ट फ्रेंड को भी हमेशा के लिए खोने का डर आपके अंदर रहेगा।
ब्रेकअप हो गया तो क्या हुआ... कुछ यूं करें मूव ऑन
चाहिए एक और दोस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं