किस दिक्कत के लिए कौनसे बीज और मसाले हैं फायदेमंद यह बता रही हैं डाइटीशियन, मिल जाती है राहत

Spices And Seeds: आपकी अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में घर के ही कुछ मसाले और बीज बेहद काम के साबित हो सकते हैं. डाइटीशियन से जानिए किस परेशानी में कौनसी चीज का करना चाहिए सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Home Remedies: अलग-अलग दिक्कतों के लिए खाकर देखें घर की ये चीजें.

Healthy Tips: रसोई को खजाने का पिटारा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि रसोई में ऐसी अनेक चीजें होती हैं जो शरीर की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में असर दिखाती हैं. एक जमाना हुआ करता था जब लोग अपनी दिक्कतों के लिए अस्पताल के चक्कर लगाने से पहले घर की ही चीजों को खा-पीकर देखा करते थे. इससे छोटी-मोटी दिक्कतों के लिए व्यक्ति बड़ी दवाइयां खाने से बच जाता था और दवाइयों का आदि भी नहीं होता था. आज भी अगर देर रात व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो वह घबराने के बजाय इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देख सकता है. ऐसे में यहां जानिए घर के ऐसे कौनसे मसालें (Spices) और बीज हैं जो शरीर की अलग-अलग दिक्कतों में खाए जा सकते हैं. इस बारे में बता रही हैं डाइटीशियन सिमरन भासिन. सिमरन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

Year Ender 2024: खुशी कपूर के ये 5 लुक्स पार्टीज के लिए हैं एकदम परफेक्ट, न्यू ईयर पर कर सकती हैं ट्राई

किस दिक्कत के लिए खाएं कौनसी चीज 

हाई बल्ड शुगर - डाइटीशियन के अनुसार हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) से परेशान लोग मेथी के दानों का सेवन कर सकते हैं. मेथी के दानों को भिगोकर खाया जाता है और इन दानों को सब्जी बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

झड़ते बाल - अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं. चिया सीड्स बालों की कई दिक्कतों को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

Advertisement

एसिडिटी - एसिडिटी को दूर करने के लिए अजवाइन (Ajwain) का सेवन किया जा सकता है. अजवाइन पेट की समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर होती है. अजवाइन को उबालकर इसका पानी पिया जा सकता है या फिर भूनकर भी अजवाइन खा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

हाई इंफ्लेमेशन - शरीर में इंफ्लेमेशन हो गई है या छोटी-मोटी सूजन है तो उसके लिए कलौंजी के बीजों का सेवन किया जा सकता है. कलौंजी के बीज एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. 

कब्ज - सही तरह से मलत्याग ना कर पाने की परेशानी को कब्ज कहा जाता है. अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं तो अलसी के बीजों (Flaxeseeds) का सेवन कर सकते हैं. अलसी के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं और कब्ज से राहत दिलाने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

फर्टिलिटी इशूज - डाइटीशियन के अनुसार जिन लोगों को फर्टिलिटी से जुड़ी दिक्कतें आती हैं उनके लिए कद्दू के बीज फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कद्दू के बीज शरीर को पोषक तत्व, विटामिन और जरूरी खनिज देते हैं. 

थायराइड इंबैलेंस - थायराइड से परेशान लोगों के लिए धनिया के दाने फायदेमंद हो सकते हैं. धनिया के दानों को खानपान की चीजों में डालने के अलावा इन दानों का पानी बनाकर पिया जा सकता है. 

गर्मी से बचने के लिए - अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो आप बेजिल सीड्स का सेवन कर सकते हैं. बेजिल सीड्स ठंडे होते हैं और इसीलिए शरीर को ठंडक देने का काम करते हैं. 

पीरियड्स ना होने पर - अगर आपने पीरियड्स मिस कर दिए हैं या आपको अनियमित पीरियड्स की दिक्कत से दोचार होना पड़ता है तो गाजर के बीज फायदेमंद होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.  

Featured Video Of The Day
Bollywood News: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सलमान की सिकंदर ने सबको पीछे छोड़ा
Topics mentioned in this article