Dog Simba: मुंबई पुलिस के बॉम्ब डिटेक्शन डॉग सिम्बा को श्रद्धांजलि देकर उसकी अंतिम विदाई की गई है. सिम्बा न सिर्फ चालाक बल्कि बेहद चतुर और साहसी डॉग भी था. उसने सुरक्षा बल के साथ मिलकर अनेक बॉम्ब डिटेक्ट कर ना जाने कितनी मासूम जानें बचाई हैं. सिम्बा (Simba) मुंबई पुलिस की बम डिटेक्शन टीम (Bomb Detection Team) का अहम सदस्य था और दुनिया को अलविदा कहते हुए उसे मुंबई पुलिस की तरफ से 3 तोपों की सलामी देकर सम्मान दिया गया.
हर साल रिसर्च और डेवलेपमेंट पर अच्छीखासी रकम खर्च होती है लेकिन बॉम्ब (Bomb) ढूंढ निकालने में सबसे असरदार डॉग्स को ही माना जाता है. वे सबसे अच्छे बॉम्ब डिटेक्टर (Bomb Detector) होते हैं. सूंघने की तेज शक्ति के चलते वे सिखाए गए केमिकल्स की पहचान तेजी से कर लेते हैं.
सिंबा से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें | 7 Interesting Facts About Simba
- बहादुर सिम्बा की उम्र 9 वर्ष थी.
- सिम्बा ने 2013 में पुलिस फोर्स जॉइन की थी.
- वह बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल यूनिट का अहम हिस्सा था.
- सिम्बा लेबराडोर रिट्रीवर किस्म का डॉग था.
- सिम्बा को एक्सप्लोजिव डिटेक्श्न में खासतौर से ट्रेन किया गया था.
- वह वीवीआईपी और वीआईपी बंदोबस्त के लिए भी काम कर चुका था.
- सिम्बा खतरनाक बमों को भी आसानी से पहचान लेता था.
जानवरों में डॉग को हमेशा से सबसे बहादुर और वफादार माना जाता रहा है और सिम्बा (Simba) ने भी यह साबित कर दिखाया है. सिम्बा का निधन एक से डेढ़ महीने बीमार रहने के चलते हुआ है. उसे अंतिम विदाई मुंबई के परेल स्थित वेटेनरी अस्पताल में राज्य स्तर की तीन तोपों की सलामी के साथ दी गई.
इस तरीके से जान सकते हैं कि आपको Prostate Cancer होगा या नहीं! एक्सपर्ट बता रहे हैं पूरी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं