मसूरी से बेहतर जगह है धनोल्टी, Photos और Video में खुद ही देखें इस हिल स्टेशन की खूबसूरती

पहाड़ों की रानी के नाम से चर्चित 'मसूरी' में अधिक भीड़ होने के कारण, यह अपना आकर्षण खोने लगी है और लोग अब अन्य विकल्पों को तलाश रहे हैं.

मसूरी से बेहतर जगह है धनोल्टी, Photos और Video में खुद ही देखें इस हिल स्टेशन की खूबसूरती

उत्तराखंड का धनोल्टी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

खास बातें

  • पहाड़ों की रानी के नाम से चर्चित 'मसूरी'
  • मसूरी से ज्यादा धनोल्टी को पसंद कर रहे हैं लोग
  • धनोल्टी है मसूरी से बेहतर
धनोल्टी:

'देवभूमि' उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में जब कोई एक सुरम्य स्थल धनोल्टी पहुंचता है, तो वह वहां देवदार के पेड़ों के माध्यम से ताजी हवा महसूस करता है. इस हवा में मिट्टी, लकड़ी की सुगंध और आस-पास के वातावरण की महक मिली होती है. 

तब आप महसूस करते हैं कि आप भीड़-भाड़ वाले शहर की हलचल को पीछे छोड़ आए हैं और आनंद का अनुभव कर रहे हैं.

पहाड़ों की रानी के नाम से चर्चित 'मसूरी' में अधिक भीड़ होने के कारण, यह अपना आकर्षण खोने लगी है और लोग अब अन्य विकल्पों को तलाश रहे हैं.

गोवा या ऊटी नहीं, ये शहर है Honeymoon के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, PHOTOS के साथ जानें डिटेल

धनोल्टी के एक होटल के मालिक ने कहा, "यदि कोई प्रकृति को सबसे बेहतर रूप से महसूस करना चाहता है, ताजी हवा का अनुभव करना चाहता है, हिमालय से सीधे आने वाले खनिज पानी को पीने की इच्छा अगर उसे है, तो धनोल्टी ही वह स्थान है जिसकी उसे तलाश है."

इंडिया के इन 2 शहरों में सबसे ज्यादा लोग जाते हैं छुट्टियां मनाने

आगे कहा, "लेकिन, इसे वरदान कहें या शाप, धनोल्टी का तेजी से व्यवसायीकरण हो रहा है और हम पहले की तुलना में यहां बहुत अधिक पर्यटकों को देख रहे हैं."

हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में

इनपुट-आईएएनएस

गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन

फोटोज़ और वीडियो में देखें धनोल्टी...

VIDEO: उत्तराखंड सैलाब : जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com