डेस्टिनेशन वेडिंग में इन बातों का रखें ध्यान
                                                                                                                        - जगह की पूरी जानकारी लें
 - व्यंजनों के चुनाव जगह के हिसाब से करें
 - जगह के हिसाब से ही वेडिंग ड्रेस चुनें
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड जोरों पर है. क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग की. उन्होंने भारत से दूर इटली में जाकर शादी की. इन सेलेब्स को संभालने के लिए कई लोगों की टीम इनके साथ रही. वहीं, अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें शादी की प्लैनिंग से पहले ज़रूर पढ़ लें. 
मिलिए उन 8 लोगों से जिन्होंने विराट-अनुष्का की शादी को बनाया साल की सबसे चर्चित शादी
स्टारस्ट्रक वेडिंग डिजाइनर्स' की आंशुमन मुंजाल और 'स्टाइल डॉट इंक' की स्टाइलिस्ट और संस्थापक मेहा भार्गव ये टिप्स बता रही हैं.
क्यों शादी में एक-दूसरे को दिए जाते हैं सात वचन, क्या है इन वचनों का महत्व
1. अगर आप इटली, फ्रांस, जापान, स्पेन या जर्मनी में शादी की योजना बना रहे हैं तो फिर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए किसी मध्यस्थ या दुभाषिए की मदद लेकर आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
अपने लुक में लगाने हैं चार चांद तो सर्दियों में अपनाएं ये गहने
2. अगर आप भारत या विदेश में शादी की योजना बना रहे हैं तो मौके के हिसाब से सही व्यंजनों के चुनाव पर ध्यान देना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर शादी भारत के बाहर है और आप मेहमानों के लिए भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था करना चाहते हैं तो फिर आपको भारत से वेंडर ले जाना पड़ेगा और सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी. शादी अगर भारत में हो रही है और आप चाहते हैं कि मेहमानों को सभी भारतीय राज्यों के पकवान व व्यंजन परोसे जाएं तो फिर आप भारत भर से संबंधित विशेषज्ञों को बुला सकते हैं और उनके लिए जरूरी प्रबंध कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर स्थानीय अधिकारियों की अनुमति लें.
3. शादी की ड्रेस तैयार करने के लिए सही डिजाइनर चुनना जरूरी है. ऐसे कई डिजाइनर हैं जो शादी के दौरान होने वाले विभिन्न समारोहों व कार्यक्रमों के हिसाब से परिधान तैयार करते हैं. अपने बजट में बेहतरीन परिधान पाने के लिए सही डिजाइनर चुनें.
4. डेस्टिनेशन वेडिंग में मेकअप के पहलू पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. मेकअप आर्टिस्ट के चयन और मौसम को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त लुक अपनाने को लेकर भी आपको सावधानी रखनी होगी, जिससे आप सहज भी महसूस करें और खूबसूरत व आकर्षक भी दिखें.
5. अगर आप किसी खास तरीके से शादी करने की योजना बना रहे हैं तो शादी जहां होने जा रही है, उस जगह के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें, ताकि अपने मनपसंद तरीके से शादी करने के लिए आप सारा बंदोबस्त सही तरीके से कर सकें.
6. आने और जाने के खर्च को देखते हुए कई मेहमान हो सकता है कि शादी में शामिल न हों. केवल खर्च ही नहीं समय और दूरी के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसलिए हो सकता है कि वे अंतिम क्षण में शादी में शामिल होने का अपना इरादा बदल दें. इसके लिए तैयार रहें.
INPUT- IANS
देखें वीडियो - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                मिलिए उन 8 लोगों से जिन्होंने विराट-अनुष्का की शादी को बनाया साल की सबसे चर्चित शादी
स्टारस्ट्रक वेडिंग डिजाइनर्स' की आंशुमन मुंजाल और 'स्टाइल डॉट इंक' की स्टाइलिस्ट और संस्थापक मेहा भार्गव ये टिप्स बता रही हैं.
क्यों शादी में एक-दूसरे को दिए जाते हैं सात वचन, क्या है इन वचनों का महत्व
1. अगर आप इटली, फ्रांस, जापान, स्पेन या जर्मनी में शादी की योजना बना रहे हैं तो फिर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए किसी मध्यस्थ या दुभाषिए की मदद लेकर आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
अपने लुक में लगाने हैं चार चांद तो सर्दियों में अपनाएं ये गहने
2. अगर आप भारत या विदेश में शादी की योजना बना रहे हैं तो मौके के हिसाब से सही व्यंजनों के चुनाव पर ध्यान देना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर शादी भारत के बाहर है और आप मेहमानों के लिए भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था करना चाहते हैं तो फिर आपको भारत से वेंडर ले जाना पड़ेगा और सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी. शादी अगर भारत में हो रही है और आप चाहते हैं कि मेहमानों को सभी भारतीय राज्यों के पकवान व व्यंजन परोसे जाएं तो फिर आप भारत भर से संबंधित विशेषज्ञों को बुला सकते हैं और उनके लिए जरूरी प्रबंध कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर स्थानीय अधिकारियों की अनुमति लें.
3. शादी की ड्रेस तैयार करने के लिए सही डिजाइनर चुनना जरूरी है. ऐसे कई डिजाइनर हैं जो शादी के दौरान होने वाले विभिन्न समारोहों व कार्यक्रमों के हिसाब से परिधान तैयार करते हैं. अपने बजट में बेहतरीन परिधान पाने के लिए सही डिजाइनर चुनें.
4. डेस्टिनेशन वेडिंग में मेकअप के पहलू पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. मेकअप आर्टिस्ट के चयन और मौसम को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त लुक अपनाने को लेकर भी आपको सावधानी रखनी होगी, जिससे आप सहज भी महसूस करें और खूबसूरत व आकर्षक भी दिखें.
5. अगर आप किसी खास तरीके से शादी करने की योजना बना रहे हैं तो शादी जहां होने जा रही है, उस जगह के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें, ताकि अपने मनपसंद तरीके से शादी करने के लिए आप सारा बंदोबस्त सही तरीके से कर सकें.
6. आने और जाने के खर्च को देखते हुए कई मेहमान हो सकता है कि शादी में शामिल न हों. केवल खर्च ही नहीं समय और दूरी के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसलिए हो सकता है कि वे अंतिम क्षण में शादी में शामिल होने का अपना इरादा बदल दें. इसके लिए तैयार रहें.
INPUT- IANS
देखें वीडियो - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं