विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

ग्लैमरस अंदाज में आमिर की 'बेटी', ट्रैकसूट छोड़ दिखीं स्टाइलिश कपड़ों में

फोगाट बहनों में से छोटी बहन बबीता कुमारी का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा को आपने फिल्म में सिर्फ ट्रैकसूट और स्पोर्ट्स वियर में ही देखा होगा. लेकिन असल ज़िंदगी में सान्या कहीं ज़्यादा स्टाइलिश हैं.

ग्लैमरस अंदाज में आमिर की 'बेटी', ट्रैकसूट छोड़ दिखीं स्टाइलिश कपड़ों में
'दंगल गर्ल' का स्टार का स्टाइल है लाजवाब
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दंगल में बबीता बनीं सान्या मल्होत्रा
असल ज़िंदगी में ज़्यादा स्टाइलिश सान्या
इंडियन से वेस्टर्न तक, हर अवतार है हिट
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की बबीता कुमारी आपको याद हैं? फोगाट बहनों में से छोटी बहन बबीता कुमारी का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा को आपने फिल्म में सिर्फ ट्रैकसूट और स्पोर्ट्स वियर में ही देखा होगा. लेकिन असल ज़िंदगी में सान्या कहीं ज़्यादा स्टाइलिश हैं. बाकि बॉलीवुड सेलेब्स से अलग उनका स्टाइल हटके है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोला अपने फ्रेश चेहरे का राज, कहा मां ने दिया सीक्रेट...

अगर आप उनके इंटाग्राम अकाउंट पर नजरें डालेंगे तो पाएंगे कि इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, सान्या का हर एक अवतार लाजवाब है. सान्या का अपना ही एक अलग स्टाइल है, वो अपने कपड़ों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं. ऑफ-शोल्डर शर्ट हो या साड़ी को पहनना, उनकी हरेक पिक्चर कमाल है. 

स्ट्राइप साड़ी है 2018 का लेटेस्ट ट्रेंड, दीपिका से श्रीदेवी तक ये बॉलीवुड डीवाज़ कर रही हैं फॉलो

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बावजूद सान्या का स्टाइल बाकी लड़कियों की ही तरह है. उन्हें भी डेनिम शॉर्ट्स, वाइड लेग्ड पैंट और सिल्वर जूलरी पसंद है. यहां देखिए सान्या की वो सभी तस्वीरें जिसमें वो रेगुलर कपड़ों को अपने ही अंदाज़ में कैरी करते दिख रही हैं.  

Makeup Challenge: तस्वीरों में देखिए बिना मेकअप के चेहरे पर आते हैं कैसे बदलाव​
 


INPUT - Swirlster Staff

देखें वीडियो - दर्शकों के अखाड़े में भी गोल्ड जीतेगी 'दंगल'​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: