Korean Drama: मशहूर कोरियन ड्रामा Crash Landing On You की जोड़ी Son Ye-Jin और Hyun Bin जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऑन स्क्रीन कपल्स के तौर पर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब शादी की इस खबर से दोनों के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. Son Ye-Jin ने इस बात की खबर अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को दी. वहीं, Hyun Bin हाथों से लिखे लेटर के साथ सभी से यह खुशखबरी साझा की.
Son Ye-Jin ने इस फोटो को पोस्ट कर अपने शादी करने के फैसले को भी सभी से शेयर किया. Son ye-Jin ने लिखा, "मैंने बहुत सोचा इस कहानी को सभी से कैसे बांटा जाए क्योंकि ये बेहद खास है. मैंने किसी को ढूंढ लिया है जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं. हां... ये वही है." आगे Son Ye-Jin बताती हैं कि किस तरह यह उनकी किस्मत थी जिसने उन दोनों को मिलाया.
क्या आपने कभी सोचा है कि कोरियन ड्रामा में ऐसा क्या खास है कि ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी कपल्स एकदूसरे से प्यार कर बैठते हैं और उनका रिलेशनशिप इतना मजबूत भी होता है. आइए जानें, किस तरह आप भी इन कोरियन ड्रामा से उन बातों को जान सकते हैं जो रिलेशनशिप को मजबूत बनाती हैं.
- कोरियन ड्रामा से सीखने वाली पहली चीज है कि रिलेशनशिप कोई ट्रेंड नहीं है जिसके चलते आप कुछ दिन किसी के साथ बिताएं और फोन पर ही अलविदा कह दें. रिलेशनशिप्स सच्चे मन से निभाई जानी चाहिए.
- एक-दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी है.
- चाहे कितनी ही लड़ाई हो आप अपने पार्टनर की फिक्र करना नहीं छोड़ते.
- एक प्यारा सा Hug भी बहुत महत्व रखता है. आपको अपने पार्टनर को और आगे बढ्ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए.
- गलती करने पर माफी जरूर मांगनी चाहिए.
- कोरियन ड्रामा के कपल्स की तरह आपकी जिंदगी में भी हंसी ठिठोली चलती रहनी चाहिए.
- हर मुश्किल में साथ खड़े रहना चाहिए बिलकुल वैसे ही जैसे Goblin के साथ उसकी ब्राइड खड़ी थी.
- आपसी प्रेम और लगाव सबसे ऊपर है.
- साथ वक्त बिताना भी बहुत जरूरी है. चाहे कितने ही व्यस्त हों लेकिन अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें.
तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं