
कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ है. ऐसे में सभी लोगों को अपने घरों में बंद रहने की सलाह दी जा रही है और कई जगहों पर पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. इसी बीच एक कपल पिछले 2 हफ्तों से मालदीव्स में फंसा हुआ है. दरअसल, यह कपल अपने हनीमून पर 6 दिन के लिए मालदीव्स गया था लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण दोनों वहीं फंस गए हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुतबाकि, 22 मार्च को राउल और ओलिविया डी फ्रेइटास मालदीव्स में 6 दिन के हनीमून के लिए गए थे लेकिन पिछले 2 हफ्तों से दोनों वहीं फंसे हुए हैं. साउथ अफ्रीका में रहने वाले इस कपल ने हाल ही में शादी की थी और उनके ट्रेवल एजेंट ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद भी वो साउथ अफ्रीका वापस आ सकते हैं.
हालांकि, कोरोनावायरस के कारण साउथ अफ्रीका (South Africa) में स्ट्रिक्ट लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और हनीमून पर गए इस कपल को बुधवार को जानकारी मिली की वहां के सभी एयरपोर्ट गुरुवार रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे. वापस घर पहुंचने के लिए कपल को डेढ घंटे की एक स्पीडबोट राइड लेनी पड़ती. इसके बाद उन्हें 5 घंटे की कतर की फ्लाइट का सफर करन पड़ता और तीन घंटे के इंतजार के बाद उन्हें 9 घंटे की जोहानसबर्ग की फ्लाइट लेनी पड़ती है. इसका मतलब है कि वह किसी भी तरह से गुरुवार रात 12 बजे तक वापस नहीं पहुंच सकते थे.
इस वजह से यह कपल मालदीव्स के एक फाइव स्टार होटल में फंस गया. इस बारे में बात करते हुए ओलिविया ने बताया कि ''आमतौर पर लोग कहते हैं कि वो कुछ वक्त के लिए किसी आइलैंड पर फंस जाना चाहते हैं लेकिन जब असलियत में ऐसा होता है तो आपको यह केवल सुनने में ही अच्छा लगता है.''
मालदीव्स के इस फाइव स्टार रिसॉर्ट में यह अकेला कपल रुका हुआ है. साथ ही यहां किसी और के न होने के कारण स्टाफ के लोग केवल इन दो गेस्ट्स को अपना पूरा वक्त दे रहे हैं. रिसॉर्ट का डाइनिंग क्रू रोज बीच पर उनके लिए एक कैंडल लाइट डिनर तैयार करता है और कुछ लोग रिजॉर्ट के रेस्टोरेंट में परफॉर्म करते हैं.
वहीं लॉकडाउन के कारण इस कपल को रिसॉर्ट ने डिस्काउंट भी दिया है. इस होटल के कमरे का एक रात का खर्चा 750 डॉलर (लगभग 57,000) है. हालांकि, इतने दिन तक मालदीव्स में रहने के कारण दोनों की सेविंग्स का बड़ा हिस्सा खर्च हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं