विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

Coronavirus: क्या है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE)? कोरोनावायरस के इलाज में क्‍यों है ये जरूरी?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर प्रति दिन 20,000 N95 मास्क का उत्पादन करने के लिए सहयोग करने का फैसला किया है.

Coronavirus: क्या है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE)? कोरोनावायरस के इलाज में क्‍यों है ये जरूरी?
डॉक्टरों द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल किया जाता है.
नई दिल्ली:

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर पीपीई- पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (Personal Protective Equipment Kit) और मेडिकल इक्विपमेंट किट के उत्पादन को बढ़ा दिया है. इन मेडिकल इक्विपमेंट में वेंटिलेटर्स भी शामिल हैं. दरअसल, कोरोनावायरस के कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पीपीई की कमी का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर प्रति दिन 20,000 N95 मास्क का उत्पादन करने के लिए सहयोग करने का फैसला किया है, जबकि बेंगलुरु स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 30,000 वेंटिलेटर के निर्माण के लिए समर्थन प्रदान कर रहा है. 

फिलहाल, चिकित्सा स्टाफ के उपयोग के लिए देश में 3,34,000 पीपीई किट उपलब्ध हैं और लगभग 60,000 पीपीई किट सरकार के अनुसार अस्पतालों में भेजे गए हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ये पीपीई किट क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

क्या है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट?
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, प्रोटेक्टिव गियर्स हैं, जिन्हें कोरोनावायरस पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है. इन गियर्स को पहनने से डॉक्टर्स कीटाणु के संपर्क में आने से खुद को अधिक से अधिक बचा पाते हैं. पीपीई किट में चश्मे, फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स, गाउन, हेड कवर और शू कवर शामिल हैं. 

कैसे किया जाता है पीपीई- पर्सनल प्रोटेक्टिव किट का इस्तेमाल?
WHO के मुताबिक पर्सनल प्रोटेक्टिव किट पहनने का सही तरीका नीचे बताया गया है. 

स्टेप 1
सबसे पहले गाउन पहनें

स्टेप 2
अब फेस शील्ड पहनें

स्टेप 3
मेडिकल मास्क या प्रोटेक्शन मास्क पहनें

स्टेप 4
अब ग्लव्स पहनें.

स्टेप 5
शूज को भी कवर करें

कैसे उतारें पीपीई किट: 

स्टेप 1
अपने या किसी के भी संपर्क में आने से बचें

स्टेप 2
पहले सबसे भारी गियर को उतारें

स्टेप 3
गाउन और ग्लव्स को उतारें और सावधानी से कूड़े में फेंक दें

स्टेप 4
अब अपने हाथ अच्छे से धोएं

स्टेप 5
अब फेस शील्ड को पीछे से उतारें और कूड़े में फेंक दें

स्टेप 6
अब चश्में उतारें और इन्हें भी कूड़े में फेंके

स्टेप 7
शूज पर से भी कवर को उतारें

स्टेप 8 
अपने हाथों को अच्छे से धोएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
Coronavirus: क्या है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE)? कोरोनावायरस के इलाज में क्‍यों है ये जरूरी?
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com