विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

Coronavirus के चलते दो महिला पुलिसकर्मियों ने पोस्टपोन की अपनी शादी, कहा- ''अभी ड्यूटी पर रहना है जरूरी''

दो महिला पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य और शादी के बीच चयन के लिए, इस संकट के समय में कर्तव्य को प्राथमिकता दी और शादी स्थगित कर दी.

Coronavirus के चलते दो महिला पुलिसकर्मियों ने पोस्टपोन की अपनी शादी, कहा- ''अभी ड्यूटी पर रहना है जरूरी''
ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए दोनों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भुवनेश्वर:

पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते लॉकडाउन (Lockdown) है और इस समय पुलिस कर्मी अपने निजी जीवन की परवाह किए बिना दिन रात देश की सेवा में लगे हुए हैं. इसका एक उदाहरण ओडिशा (Odisha) में देखने को मिला. राज्य के सुंदरगढ़ जिले में सेवारत दो महिला पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य और शादी के बीच चयन के लिए, इस संकट के समय में कर्तव्य को प्राथमिकता दी और शादी स्थगित कर दी.

इन दोनों ने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होने की मिसाल कायम की. हाल ही में सुंदरगढ़ जिले का दौरा कर लौटे डीजीपी अभय ने बताया कि होमगार्ड तिलोत्तमा मेहर की शादी 12 अप्रैल को होनी तय हुई थी. वहीं कांस्टेबल सुनीता अधा की शादी 25 अप्रैल को होने वाली थी.

उन्होंने कहा, ''तिलोत्तमा ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर ड्यूटी कर देश की दूसरी दुल्हनों की दुनिया सुरक्षित करने के लिए अपनी शादी टाल दी.''

वहीं बीरमित्रापुर में तैनात सुनीता के बारे में डीजीपी ने कहा कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए उसने अपनी शादी टाल दी है. डीजीपी ने तिलोत्तमा और सुनीता की, कर्तव्य प्राथमिकता के लिए सराहना करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: