
दुनियाभर के कई देशों में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोगों को नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी गई है. यहां तक कि कई देशों में किस तरह से हाथ धोना है, इसे लेकर कुछ वीडियो भी बनाए गए हैं. हालांकि, बच्चों को हाथ धोने की अहमियत समझाना कई बार मुश्किल हो जाता है और इसी बीच एक टीचर ने बेहद ही आसान और अच्छी तरह से अपनी क्लास के बच्चों को हाथ धोने की अहमियत समझाई. इसके लिए टीचर ने कालीमिर्च और साबुन का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर टीचर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''बच्चों को साबुन से हाथ धोने की अहमियत बताने के लिए यह एक परफेक्ट डेमो है, जो समझाता है कि साबुन कितना जरूरी है.'' वीडियो में टेबल पर दो प्लेट रखी हुई नजर आ रही हैं. इनमें से एक सफेद रंग की प्लेट है, जिसमें पानी और कालीमिर्च डाली गई है, जिसका इस्तेमाल वायरस के रूप में किया गया है. वहीं दूसरी प्लेट में साबुन रखा गया है. टीचर इन दोनों को साथ में रख कर बहुत ही अच्छी तरह से बच्चों को समझाती है कि साबुन किस तरह से वायरस को दूर रखता है.
The PERFECT demo for kids as to why soap is SO IMPORTANT and EFFECTIVE from an elementary school teacher, SOUND ON: (h/t u/beep_boop_doot) pic.twitter.com/12m3YWjPub
— Lee Trott (@MC372) March 13, 2020
इस वीडियो को ट्विटर पर 13 मार्च को शेयर किया गया था और अब यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अब तक इसे 3 लाख से अधिक बार लाइक किया गया है और 1 लाख से अधिक बार रीट्वीट किया गया है.
सोशल मीडिया पर लोग टीचर के बच्चों को समझाने के इस तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वीडियो में एक दम से जब बच्चे हैरान हो जाते हैं तो वो साउंड इस वीडियो का बेस्ट साउंड है''.
— Lee Trott (@MC372) March 13, 2020
My grown ass when I seen the pepper move pic.twitter.com/nX6LngN2NX
— KobeGaveNiggas81forFun (@Lordrvndy_) March 13, 2020
My grown ass when I seen the pepper move pic.twitter.com/nX6LngN2NX
— KobeGaveNiggas81forFun (@Lordrvndy_) March 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं