कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोग इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सीख रहे हैं और सेल्फ क्वारंटाइन (Self Quarantine) में रह रहे हैं. इस वजह से लोगों की डेटिंग लाइफ और लव लाइफ पर भी प्रभाव पड़ा है और वो अपने प्यार करने वालों से नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन में रहने वाले एक शख्स ने सेल्फ क्वारंटाइन में रहते हुए गर्लफ्रेंड बनाने का ऐसा हैक निकाला है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, जेरेमी कोहेन ने एक टिकटॉक वीडियो बनाते हुए बताया कि उसने ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए लड़की को अपना नंबर दिया और 1 घंटे बाद लड़की ने उसे मैसेज भी किया. इस वीडियो को जेरेमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उसने लिखा, ''मुझे विश्वास नहीं हुआ कि यह सच में काम कर गया और यह एक असली कहानी है''.
I can't believe this actually worked and yes this is a real story pic.twitter.com/X5KbBl0qIe
— Jeremy Cohen (@jerm_cohen) March 22, 2020
वीडियो के टाइटल में क्वारंटाइन क्यूटी की लव स्टोरी लिखा था. इस वीडियो में जेरेमी ने पूरी घटना के बारे में बताया है. वीडियो में सबसे पहले वह अपनी खिड़की से बाहर एक लड़की को नाचते हुए देखता है और उसे हैलो बोलता है और वह भी वापस से हैलो बोलती है. इसके बाद जेरेमी ड्रोन पर अपना नंबर चिपका कर उसे भेजता है और एक घंटे बाद उसके पास लड़की का मैसेज आता है.
जेरेमी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक यह वीडियो 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.
If only it was me pic.twitter.com/hb4mkQU4hM
— ???????? (@satanssdolll) March 23, 2020
Love in the time of corvid-19
— Willie Morris (@MoreWillie) March 22, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं