
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के अधिकतर देशों में लोग इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में टाइस पास करने का सबसे बेहतरीन तरीका या तो कुछ नया सीखना है या फिर एक बार फिर से अपने पसंदीदा काम करना है. जैसे पेंटिंग, डांसिंग आदि.
इसी बीच एक महिला ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने खाली वक्त का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हुए एक बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग को महिला ने अपने टूटे हुए शीशे पर बनाया है. दरअसल, महिला ने डिजनी की फिल्म ''टैंग्लड'' का एक सीन पेंट किया है. महिला ने क्वारंटाइन में रहते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है.
quarantine day 15: turned my broken mirror into a painting:) pic.twitter.com/r7KK6EPKB8
— sim (@sim_png) April 1, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लड़की के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
and at last i see the light@ugbadbilan
— ibtisam???? (@ibtisamwarsame) April 1, 2020
This is so cute! This scene reminds me of Tangled... but the boat is shaped kind of like an oil lamp, like the one genie was in in Aladdin... but this also reminds me of the kissing scene with Ariel & Eric... you're so talented
— Megan V. (@meganavang) April 1, 2020
Can you fix my life?
— ???????????????????? (@YusufDhooma) April 1, 2020
I think I was dozing when God was giving out talents
—C. (@CharityKabahin1) April 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं