विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

Coronavirus Lockdown: लड़की ने अपने टूटे हुए शीशे पर बनाई खूबसूरत पेंटिंग, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

महिला ने डिजनी की फिल्म 'टैंग्लड' का एक सीन पेंट किया है. महिला ने क्वारंटाइन में रहते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है. 

Coronavirus Lockdown: लड़की ने अपने टूटे हुए शीशे पर बनाई खूबसूरत पेंटिंग, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
लड़की ने टूटे हुए शीशे पर यह पेंटिंग बनाई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के अधिकतर देशों में लोग इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में टाइस पास करने का सबसे बेहतरीन तरीका या तो कुछ नया सीखना है या फिर एक बार फिर से अपने पसंदीदा काम करना है. जैसे पेंटिंग, डांसिंग आदि. 

इसी बीच एक महिला ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने खाली वक्त का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हुए एक बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग को महिला ने अपने टूटे हुए शीशे पर बनाया है. दरअसल, महिला ने डिजनी की फिल्म ''टैंग्लड'' का एक सीन पेंट किया है. महिला ने क्वारंटाइन में रहते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लड़की के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com