विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

उज्जैन में BAN हुआ 'चीनी धागा', नहीं उड़ा सकेंगे पतंग

उज्जैन प्रशासन के मुताबिक यह धागा कई खतरनाक अवयवों से बना होता है, जो लोगों और खासकर पशु-पक्षियों के लिए घातक है.   

उज्जैन में BAN हुआ 'चीनी धागा', नहीं उड़ा सकेंगे पतंग
उज्जैन में लोग नहीं उड़ा सकेंगे पतंग
नई दिल्ली: मकर संक्रान्ति के मौके पर उज्जैन के लोग पतंग नहीं उड़ा पाएंगे. क्योंकि पतंगों को आसमान तक पहुंचाने वाले मांजे अब उज्जैन में बैन लग गया है. उज्जैन प्रशासन के मुताबिक यह धागा कई खतरनाक अवयवों से बना होता है, जो लोगों और खासकर पशु-पक्षियों के लिए घातक है.   

जानिए क्यों लोग घर में लगाते हैं मनी प्लांट, क्या होता है फायदा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बुधवार को आधिकारिक आदेश जारी कर पूरे उज्जैन जिले में चीनी धागे पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में आमजन को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी नागरिक, व्यापारी, संस्था चीनी धागे का क्रय-विक्रय नहीं करेगी. यही नहीं चाइना डोर का भंडारण व मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी में चाइना डोर के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कौन थे लाफिंग बुद्धा? क्या है इनकी हंसी का राज

गौरतलब है कि उज्जैन जिले में मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर बड़े पैमाने पर पतंगबाजी की जाती है, जिसमें चाइना डोर का प्रयोग भी अधिक मात्रा में होता है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

देखें वीडियो - नोटबंदी की थीम पर बनीं पतेंगें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com