
Chaitra Navratri Special Alta Designs: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद महत्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, नवरात्रि में खासकर महिलाएं 16 शृंगार कर मां दुर्गा की पूजा करती हैं. इन शृंगार में आलता यानी महावर भी शामिल है. भारतीय संस्कृति में आलता से पैरों को सजाने की परंपरा बहुत पुरानी है. आलता न केवल आपके पैरों की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करता है, बल्कि आलता लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. खासतौर पर नवरात्रि के दौरान लाल रंग को शक्ति, ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए महिलाएं अपने पैरों पर खूबसूरत आलता डिजाइंस बनाकर देवी दुर्गा को समर्पित इस पर्व को और खास बनाती हैं.
अब, अगर आपको भी पैरों में आलता लगाना पसंद हैं, तो यहां हम आपके लिए आलता के कुछ बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइंस लेकर आए हैं. आप इन डिजाइंस में से चुनकर अपने पैरों को खूबसूरत सजा सकती हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान है.
नवरात्रि के लिए परफेक्ट हैं आलता के ये खूबसूरत डिजाइंस
फोर्क स्पून से बनाएं डिजाइन
अगर आप पहली बार पैरों में आलता लगाने वाली हैं और आपको आलते से कोई डिजाइन बनाना नहीं आता है, तो इसके लिए आप एक बेहद कमाल का हैक अपना सकती हैं. आलता लगाने के लिए आप फोर्क, स्पून और कॉटन बड्स की जरूरत होगी.
यहां देखें वीडियो-
जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है, आप पहले फोर्क और स्पून से अपने पैरों के साइड में खूबसूरत आलता डिजाइन बना सकती हैं, फिर इसके बाद कॉटन बड्स की मदद से पैरों के बीच में आलता से फूल बना सकती हैं. महावर का ये डिजाइन बनाने में जितना आसान है, दिखने में उतना ही खूबसूरत भी लगने वाला है.
पायल पैटर्न डिजाइन
आप बारीक ब्रश और कॉटन की बड्स से इस तरह अपने पैरों में खूबसूरत पायल पैटर्न आलता डिजाइन बना सकती हैं. ये डिजाइन इतना खूबसूरत लगने वाला है कि हर किसी की नजर आपके पैरों पर ठहर जाएगी.
सिंपल बॉर्डर डिजाइन
अगर आप हल्का और साधारण डिजाइन पसंद करती हैं, तो केवल पैरों के किनारों पर सुंदर बॉर्डर बना सकती हैं. यह बेहद खूबसूरत लगता है और कम समय में तैयार भी हो जाता है.
बॉर्डर डिजाइन
अगर आपको आलता का बॉर्डर डिजाइन पसंद है, लेकिन आप इसमें भी कोई खास टच देना चाहती हैं, तो इस तरह के डिजाइन से अपने पैरों को सजा सकती हैं.
मॉर्डन आलता डिजाइन
वहीं, अगर आपको पैरों में भरा-भरा आलता पसंद है, तो आप पहले पैरों में आलता से बॉर्डर बनाकर बारीक ब्रश की मदद से मॉर्डन टच दे सकती हैं. इस तरह के डिजाइन भी आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करने वाले हैं.
कैसे लगाएं आलता?
- पैरों में आलता लगाने से पहले और बाद में कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जैसे-
- पहले पैरों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें, फिर डिजाइन के अनुसार आलता लगाएं.
- आलता लगाने के बाद इसे पूरी तरह सूखने दें ताकि डिजाइन फैले नहीं.
- वहीं, अगर आप लंबे समय तक आलता की चमक को बनाए रखना चाहती हैं, तो इसे लगाने के बाद हल्का नारियल तेल लगा सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं