Krishna Janmashtami 2020: इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हम हमेशा की तरह उतनी धूमधाम के साथ भले ही कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Happy Janmashtami 2020) न मना पाएं, लेकिन उससे हमारा उल्लास कम नहीं होगा. आप चाहें तो इस साल अपने परिवार के साथ भी कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को हमेशा की तरह खास बना सकती हैं. इसके लिए घर पर स्वादिष्ट मिठाई, स्वादिष्ट खाना बनाएं और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर अच्छे से तैयार हों. इस वजह से जन्माष्टमी पर हम आपके लिए कुछ सेलेब अप्रूव्ड लुक्स लाए हैं, जो ना बहुत ज्यादा शाइनी हैं औ न ही बहुत ज्यादा सिंपल हैं. ये सभी लुक्स भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन के लिए एक दम परफेक्ट हैं.
1. मीरा राजपूत (Mira Rajput)
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के लिए मीरा राजपूत का यह सूट लुक एक दम परफेक्ट है. न ही ये बहुत ज्यादा हेवी है और न ही ये बहुत हल्का है. खूबसूरत ब्रेडेड हेयरस्टाइल और सिंपल पर्ल ज्वेलरी के साथ आप भी इस तरह के सूट में एक दम पिक्चर परफेक्ट लगेंगे. आप इसके साथ थोड़ा मेकअप कर सकते हैं.
2. सारा अली खान (Sara Ali Khan)
अगर आपके पास कोई कुर्ता है, जिस पर बूटी का काम हो रखा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने इस कुर्ते को किसी भी प्लाजो या फिर चूड़ीदार के साथ मैच कर सकती हैं. बड़े झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें. वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो आप अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं, या फिर ब्रेड बना सकते हैं.
3. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अगर आपका जन्माष्टमी सेलिब्रेशन बहुत छोटा नहीं है और आपके यहां रिश्तेदार आ रहे हैं तो आप अनुष्का शर्मा की तरह इस पिंक अनारकली सूट में अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं. आपको अपने लुक को बहुत हेवी रखने की भी जरूरत नहीं है और इसमें आप काफी खूबसूरत भी लगेंगे. आप चाहें तो अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं और या फिर कोई हेयरस्टाइल बना सकते हैं.
4. विद्या बालन (Vidya Balan)
अगर आपको साड़ी पहनना अधिक पसंद है तो जन्माष्टमी के मौके पर आप भी विद्या बालन की तरह कॉटन ब्लैक साड़ी में खुद को स्टाइल कर सकती हैं. इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और लाइट मेकअप कर सकती हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं