विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

Cannes 2023: सारा अली खान ने शानदार रेट्रो व्हाइट साड़ी को दिया गज़ब का मॉर्डन टच

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन अबू जानी संदीप खोसला के खूबसूरत साड़ी गाउन में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Cannes 2023: सारा अली खान ने शानदार रेट्रो व्हाइट साड़ी को दिया गज़ब का मॉर्डन टच
सारा अली खान का रेड कार्पेट लुक शानदार है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सारा अली खान का एथनिक स्टाइल कमाल का है
सारा अली खान व्हाइट साड़ी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
सारा अली खान का ये अंदाज़ रेड कार्पेट के लिए शानदार है

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस साल सारा अली खान ने अपना कान्स डेब्यू कर लिया है. सारा ने कान्स में बेहद शानदार आउटफिट्स के साथ डेब्यू किया है. कान्स रेड कार्पेट के लिए उनकी बेहतरीन चॉइस ने हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने डिज़ाइनर लेबल अबू जानी संदीप खोसला का बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी गाउन चुना था, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं. ब्रीज़ी ड्रेप में ब्लैक कलर का लाइट बॉर्डर था, सारा ने इस ड्रेप को बेहद मॉर्डन तरीके से कैरी किया था. उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लैक एंड व्हाइट और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. इतना ही नहीं लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सारा ने खुद को पर्ल नेकलेस और स्टड इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था. सारा ने बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल का ऑप्शन चुना था, वहीं उन्होंने मेकअप को काफी मिनिमल रखा था. 

कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी एंट्री करने के बाद, सारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें एडिशन की ऑफिशियल ओपनिंग नाइट पार्टी के लिए शानदार मोशिनो हार्ट ड्रेस चुनी थी. वह स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन में किसी ग्लैमरस दिवा से कम नहीं लग रही थीं, जिसमें हार्ट शेप सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी थी. ब्लैक एंड शिमरी एम्ब्रॉयडरी के कॉम्बिनेशन वाला ये आउटफिट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था. वहीं सारा ने बालों को खुला रखते हुए मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कम्पलीट किया था. 

वहीं इससे पहले कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू के लिए, सारा ने अबू जानी संदीप खोसला का व्हाइट और बेज कलर लहंगा पहना था. सारा के ब्लाउज़ पर सिल्वर शेड थ्रेड वर्क का काम था जो काफी यूनिक था. वहीं सारा ने अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए दुपट्टे को अपने बन के साथ पीछे की तरफ पिन किया था. एक्ट्रेस ने इस लुक को शानदार बनाते हुए दूसरे दुपट्टे को वन साइड शोल्डर पर कैरी किया था. सारा का ये रेड कार्पेट लुक बेहद लाजवाब था. 

कान्स के लिए सारा के इन लुक्स को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान पहली बार वॉक कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com