बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं और चली जाती हैं। जिनमें कुछ घरेलू, सामाजिक जैसे और भी कई मुद्दों पर बनी होती हैं। ये फिल्में फ्लॉप और हिट दोनों का ही होती हैं। लेकिन एक विषय ऐसा भी है, जिस पर बॉलीवुड के फिल्म निर्माता आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। अगर इस मुद्दे पर वे फिल्म करते हैं तो उन्हें यकीन होता है कि फिल्म को हिट होना ही है। इन्हीं में से एक विषय है- दोस्ती...
जी हां, जितना अजीज हमें दोस्त है, उतनी ही अजीज उस दोस्ती पर आधारित फिल्में भी। तो चलिए दोस्ती के नाम इस दिन पर क्यों न आज आप अपने दोस्तों के साथ कोई बॉलीवुड फिल्म देखें अपने दोस्तों के साथ... तो सोचना क्या ऑन करें आपना लेपटॉप और प्ले करें दोस्ती पर बनी अच्छी सी बॉलीवुड फिल्म... क्या हुआ समझ नहीं आ रहा कि कौन सी फिल्म देखें। तो हम करते हैं आपकी मदद... ये हैं दोस्ती पर बनी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट...
संगम (1964)
राज कपूर, राजेन्द्र कुमार और वैजयन्ती माला की अदाकारी से सजी यह फिल्म आप आपके दोस्तों की आंखों में पानी न ला तो कहना... दोस्ती और प्यार की कश्मकश पर बनी यह फिल्म काफी सराही गई थी।
शोले 1975 हिन्दुस्तान की सार्वकालिक बेहतरीन फ़िल्मों में शुमार फिल्म शोले में दोस्ती का जो रंग सामने आया वह आज भी दोस्तों के बीच मिसाल है। लोग आज भी जब दोस्ती को अगर गुनगुना कर सेलिब्रेट करते हैं तो एक ही गीत से- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे। तो सोचना क्या आज क्यों ने दोस्तों के साथ देखी जाए शोल..
याराना 1981 में बनी फिल्म याराना, दोस्तों के लिए किसी बाइबल से कम नहीं। अगर आप अपने दोस्त से इस कदर प्यार करते हैं कि उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं, तो आज उसे बुलाएं और उसे डेडिकेट करते हुए यह फिल्म दिखाएं। फिर देखें वो आज पूरा दिन आपके लिए यही गाएगा- तेरे जैसा यार कहां कहां ऐसा याराना... और आपको जादू की झप्पियां ही देता रहेगा।
दिल चाहता है तीन दोस्तों की कहानी, जो यकीनन आपका दिल छू लेगी। अगर आज अपने दोस्तों का कराना है अपनी सच्ची दोस्ती का अहसास, तो क्यों न फिर से दिल चाहता है देखी जाए और जोर जोर से गाया जाए... दिल चाहता है, हम न रहें कभी यारों के बिन... तो सोचना क्या फोन उठाएं और दोस्तों को बुला कर प्लान बनाएं।
जाने तू ... या जाने ना
सच आज के दिन हर दोस्त के मन में बस एक ही बात होती है। जाने तू या जाने ना... आप सोचते हैं कि क्या आपके दोस्त को इस बात का अंदाजा भी होगा कि आप उसे किस कदर चाहते हैं। तो क्यों न आज के दिन को थोड़ा रोमांटिक और कॉमेडी दोनों का तड़का दिया जाए। और साथ बैठ कर देखी जाए 2008 में बनी इमरान ख़ान और जिनेलिया डिसूज़ा की दोस्ती और प्यार भरी सुपरहिट फिल्म जाने तू ... या जाने ना।
रॉक ऑन!
दोस्तों के साथ करना है रॉक, तो रॉक ऑन देखना तो बनता ही है न... अक्सर दोस्ती में लड़ाई झगड़े हो ही जाते हैं। अगर आपके और आपके दोस्त के बीच भी ऐसा होता ही रहता है, तो आज साथ बैठ कर इस फिल्म को जरूर देखें। शायद आप दोनों का सोचने का तरीका ही बदल जाए।
दोस्ताना
फिल्म के नाम से ही समझ आता है कि इस फिल्म में दोस्ती का कितना महत्व होगा। अपने दोस्त के लिए सब कुछ छोड़ और भूल कर खुश रहने का हुनर सिखना है तो आज के दिन यह फिल्म देखना तो बनता है भई...
थ्री इडियट्स
अगर आप तीन दोस्त हैं, तो यकीनन लोग आपको थ्री इडियट्स कहते होंगे। साल 2009 में आई यह फिल्म दोस्ती के नाम रही। इस फिल्म को देख कर अक्सर आपने अपने दोस्तों को मिस किया होगा। तो क्यों न आज उन दोस्तों को फिर से कॉल की जाए और साथ बैठ कर इस फिल्म और अपनी दोस्ती को फिर से रिफ्रेश किया जाए।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
एक बार फिर तीन दोस्तों की इस कहानी ने दोस्ती की नई परिभाषा दी थी। अगर आप सुपर बिजी रहते हैं, तो यह फिल्म आपको अपने दोस्तों की याद जरूर दिलाएगी। तो इस फिल्म के साथ क्यों न आज पुरानी यादों को ताजा किया जाए। अगर आपके दोस्त आज भी साथ हैं, तो आज कुछ भी करके अपने दोस्तों के लिए समय निकालें और इस फिल्म का लुत्फ उठाएं।
कॉकटेल
जब आपके पास एक अच्छा दोस्त होता है, तो आपको पूरी कायनात मिल जाती है। और उस एक दोस्त के लिए आप कुछ भी कुरबान कर सकते हैं। तो उसे डेडिकेट करते हुए यह फिल्म जरूर दिखाएं। इस फिल्म में आज की जनरेशन और उनकी परेशानियों के साथ-साथ चलती दोस्ती को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है।
जी हां, जितना अजीज हमें दोस्त है, उतनी ही अजीज उस दोस्ती पर आधारित फिल्में भी। तो चलिए दोस्ती के नाम इस दिन पर क्यों न आज आप अपने दोस्तों के साथ कोई बॉलीवुड फिल्म देखें अपने दोस्तों के साथ... तो सोचना क्या ऑन करें आपना लेपटॉप और प्ले करें दोस्ती पर बनी अच्छी सी बॉलीवुड फिल्म... क्या हुआ समझ नहीं आ रहा कि कौन सी फिल्म देखें। तो हम करते हैं आपकी मदद... ये हैं दोस्ती पर बनी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट...
संगम (1964)
राज कपूर, राजेन्द्र कुमार और वैजयन्ती माला की अदाकारी से सजी यह फिल्म आप आपके दोस्तों की आंखों में पानी न ला तो कहना... दोस्ती और प्यार की कश्मकश पर बनी यह फिल्म काफी सराही गई थी।
शोले 1975
याराना
दिल चाहता है
जाने तू ... या जाने ना
सच आज के दिन हर दोस्त के मन में बस एक ही बात होती है। जाने तू या जाने ना... आप सोचते हैं कि क्या आपके दोस्त को इस बात का अंदाजा भी होगा कि आप उसे किस कदर चाहते हैं। तो क्यों न आज के दिन को थोड़ा रोमांटिक और कॉमेडी दोनों का तड़का दिया जाए। और साथ बैठ कर देखी जाए 2008 में बनी इमरान ख़ान और जिनेलिया डिसूज़ा की दोस्ती और प्यार भरी सुपरहिट फिल्म जाने तू ... या जाने ना।
रॉक ऑन!
दोस्तों के साथ करना है रॉक, तो रॉक ऑन देखना तो बनता ही है न... अक्सर दोस्ती में लड़ाई झगड़े हो ही जाते हैं। अगर आपके और आपके दोस्त के बीच भी ऐसा होता ही रहता है, तो आज साथ बैठ कर इस फिल्म को जरूर देखें। शायद आप दोनों का सोचने का तरीका ही बदल जाए।
दोस्ताना
फिल्म के नाम से ही समझ आता है कि इस फिल्म में दोस्ती का कितना महत्व होगा। अपने दोस्त के लिए सब कुछ छोड़ और भूल कर खुश रहने का हुनर सिखना है तो आज के दिन यह फिल्म देखना तो बनता है भई...
थ्री इडियट्स
अगर आप तीन दोस्त हैं, तो यकीनन लोग आपको थ्री इडियट्स कहते होंगे। साल 2009 में आई यह फिल्म दोस्ती के नाम रही। इस फिल्म को देख कर अक्सर आपने अपने दोस्तों को मिस किया होगा। तो क्यों न आज उन दोस्तों को फिर से कॉल की जाए और साथ बैठ कर इस फिल्म और अपनी दोस्ती को फिर से रिफ्रेश किया जाए।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
एक बार फिर तीन दोस्तों की इस कहानी ने दोस्ती की नई परिभाषा दी थी। अगर आप सुपर बिजी रहते हैं, तो यह फिल्म आपको अपने दोस्तों की याद जरूर दिलाएगी। तो इस फिल्म के साथ क्यों न आज पुरानी यादों को ताजा किया जाए। अगर आपके दोस्त आज भी साथ हैं, तो आज कुछ भी करके अपने दोस्तों के लिए समय निकालें और इस फिल्म का लुत्फ उठाएं।
कॉकटेल
जब आपके पास एक अच्छा दोस्त होता है, तो आपको पूरी कायनात मिल जाती है। और उस एक दोस्त के लिए आप कुछ भी कुरबान कर सकते हैं। तो उसे डेडिकेट करते हुए यह फिल्म जरूर दिखाएं। इस फिल्म में आज की जनरेशन और उनकी परेशानियों के साथ-साथ चलती दोस्ती को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं