विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2023

Business For Women's: अब महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, ये रहे अर्निंग के शानदार टिप्स

Earn money online : दफ्तर हो या बिजनेस, हर जगह महिलाएं सफल हैं. लेकिन फिर भी कई बार परिस्थितियों या जरूरत के चलते महिलाओं को घर पर समय देना जरूरी हो जाता है. ऐसे में घर पर रहकर भी महिलाएं कई तरीकों से अच्छी कमाई कर सकती है.

Business For Women's: अब महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, ये रहे अर्निंग के शानदार टिप्स
Online jobs : चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही आइडियाज जिनसे महिलाएं घर बैठे अच्छा कमा सकती हैं.

Best Business ideas for Women: आजकल महिलाएं मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. दफ्तर हो या बिजनेस, हर जगह महिलाएं सफल हैं. लेकिन फिर भी कई बार परिस्थितियों या जरूरत के चलते महिलाओं को घर पर समय देना जरूरी हो जाता है. ऐसे में घर पर रहकर भी महिलाएं कई तरीकों से अच्छी कमाई कर सकती है. कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें घर रहकर किया जा सकता है और अच्छी अर्निंग की जा सकती है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही आइडियाज जिनसे महिलाएं घर बैठे अच्छा कमा सकती हैं.



ऑनलाइन कुकरी वीडियोज


जी हां, ये इस वक्त का बढ़िया कमाई वाला पेशा है जिसमें औरतों की बादशाहत कायम है. अगर आपको कुकिंग का शौक है तो बिना ज्यादा खर्चे के आप कुकिंग का अपना यूट्यूब चैनल खोल सकती है और रोज नई नई रेसिपी अपलोड कीजिए. अगर आपकी कुकिंग लोगों को पसंद आई तो जल्द ही चैनल मॉनिटाइज होगा और आपको पैसा मिलने लगेगा. कई कामयाब महिलाएं यूट्यूब चैनल के जरिए ही महीने के लाखों रुपए कमा रही हैं.



बुटीक


बुटीक भी घर से ही चलाया जा सकता है. अगर आपकी फैशन सेंस अच्छी है और आप कटिंग टेलरिंग जानती हैं तो आप घर पर ही बुटीक चला सकती है और इतना ही नहीं, ई कॉमर्स का फायदा भी आपको मिलेगा और आप अपने कपड़ों को ई कॉमर्स के जरिए ऑनलाइन बेच सकती है. इससे कम लागत में काफी अच्छी कमाई होती है.



टिफिन सर्विस


खाना बनाने का शौक कई औरतों को ऊंचाई पर ले जाता है. अगर आपको बिजनेस का कोई खास तरीका समझ नहीं आ रहा तो टिफिन सर्विस खोल लीजिए. अपने इलाके के आस पास के बेचलर्स, नौकरीपेशा लोगों को दोपहर और रात का टिफिन भेजेंगी तो आपके खाने की भी तारीफ होगी और आपकी कमाई भी होगी. आजकल हर इलाके में टिफिन सर्विस की मांग बढ़ गई है क्योंकि घर परिवार से दूर रहकर भी लोग घर के हाथ का बना खाना पसंद करते हैं.



फ्रीलॉन्सिंग


फ्रीलॉन्स के तौर पर आप कहानियां लिख सकती हैं, आर्टिकल लिख सकती है, टाइपिंग का भी काफी काम आजकल ऑनलाइन मिल जाता है। आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है तो भी आपको फायदा होगा क्योंकि कोरोना काल के बाद कई कंपनियां ऑफिस खोलने की बजाय वर्क फ्रॉम होम का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में आप घर से ही ऑनलाइन काम कर सकती हैं.



कोचिंग -डान्सिंग क्लास


बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना और कोचिंग क्लास चलाना भी एक अच्छा आइडिया है। इसके अलावा अगर आपको डांस का शौक है तो आप बच्चों या बड़ों के लिए स्पेशल डांस क्लास खोल सकती हैं. आप चाहें तो डांसिंग वीडियो बनाकर भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकती है, जिससे आपके डांस को ऑनलाइन सीखने वाले भी आगे आएंगे और आपके डांस के वीडियोज भी चल निकलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com