
Skin Care: केला खाने के बाद केले के छिलके को तुरंत कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है. अगर केले के छिलके को इस्तेमाल करने का जिक्र होता भी है तो इसे कूड़ेदान में खाद के रूप में डाल दिया जाता है. लेकिन, केले के छिलके (Banana Peels) के फायदे बस यहीं तक सीमित नहीं हैं. केले के छिलके को त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. चेहरे पर केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा रगड़ने भर से ही त्वचा को कई फायदे मिल जाते हैं और त्वचा की कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. केले के छिलके एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इनमें हेल्दी फैटी एसिड्स भी होते हैं और ये पौटेशियम के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. ऐसे में यहां जानिए चेहरे पर केले का छिलका (Kele Ka Chhilka) रगड़ने पर त्वचा को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.
चेहरे पर केले का छिलका रगड़ने के फायदे | Benefits Of Rubbing Banana Peels On Face
बोटॉक्स जैसा दिखता है असरचेहरे पर केले का छिलका रगड़ने से त्वचा को बोटॉक्स जैसा असर दिखता है. केले के छिलके में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर हफ्ते में 2 से 3 बार भी चेहरे पर केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को रगड़ लिया जाए और 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं तो इससे त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं, फाइन लाइंस कम होती हैं और झुर्रियां (Wrinkles) कम होने में असर दिखता है. इसमें मौजूद सिलिका कोलाजन के प्रोडक्शन में मदद करता है और स्किन हेल्दी रहती है.
दाग-धब्बे होते हैं कमकेले के छिलके के गुण चेहरे से दाग-धब्बे कम करने में भी असर दिखाते हैं, अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं या झाइयों की दिक्कत है तो केले के छिलके को चेहरे पर मला जा सकता है.
हटती है डेड स्किन सेल्सकेले के छिलको को त्वचा पर रगड़ने पर स्किन एक्सफोलिएट होती है. इससे चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा निखरी हुई नजर आती है.
त्वचा को मिलता है हाइड्रेशनहाइड्रेटिंग स्किन पाने के लिए भी चेहरे पर केले का छिलका घिसा जा सकता है. केले का छिलका त्वचा को मॉइश्चर देता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देते हैं.
केले के छिलके का फेस मास्क- केले के छिलके को चेहरे पर सादा रगड़ने के बजाय इससे फेस पैक (Banana Peels Face Pack) बनाकर भी लगाया जा सकता है. केले के छिलके को बारीक काटें और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
- केले के छिलके में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे स्किन को नमी मिलती है. इस मास्क को 15 मिनट बाद धोकर हटा लें.
- चेहरा निखारने के लिए केले के छिलके में हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इसे 20 मिनट त्वचा पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं