विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

इस एक चीज के साथ खाएं भुना चना, फायदे जान लेंगे तो रोज खाएंगे 

Roasted Chana And Jaggery Benefits: रोजाना भुना चना के साथ ये खाना शुरू कर दें, एनर्जी का मिलेगा डबल डोज, जानिए क्या है वो चीज.

इस एक चीज के साथ खाएं भुना चना, फायदे जान लेंगे तो रोज खाएंगे 
Roasted Chana And Jaggery Benefits: भुना चना और गुड़ खाने के ये हैं फायदे.

Roasted Chana Jaggery Benefits: भुना चना (roasted chana) के फायदे तो आप जानते ही होंगे. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी रोज सुबह चना (benefits of roasted chana) खाने की सलाह देते हैं. लेकिन अभी सर्दियों का मौसम आ रहा है ऐसे में अगर चना के साथ गुड़ खाया (benefits of jaggery) जाए तो सोने पर सुहागा होगा. गुड को कार्बोहाइड्रेट (carbohydrates food) का पावर हाउस कहा जाता है. अगर इसे अपनी डाइट में शामिल किया जाए तो यह आपको लंबे के लिए एनर्जी से भर देगा. चलिए जानते हैं क्या है भुना चना और गुड़ को खाने के फायदे और क्यों डॉक्टर भी खाने की देते हैं सलाह.

भुना चना और गुड़ खाने के ये हैं फायदे | Benefits Of Eating Roasted Chana And Jaggery

पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक

अगर आप थकान महसूस करते हैं और ज्यादा काम कर रहे हैं तब तो आप भुना चना और गुड़ को जरूर अपनी डाइट में शामिल करें. यह आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रखेगा.

Add image caption here
परफॉर्मेंस होगी इंक्रीज

अगर आप अपनी परफॉर्मेंस को इंक्रीज करना चाहते हैं अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं और कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं तो गुड़ से बेहतर आहार और कुछ नहीं हो सकता.

दिमाग होगा तेज

हेल्दी माइंड पर ही हमारी कार्य प्रणाली निर्भर करती है. भुना चना और गुड़ खाने से दिमाग के साथ- साथ याददाश्त भी तेज होती है.  

Latest and Breaking News on NDTV
हृदय रहेगा स्वस्थ

हार्ट स्वस्थ तो आप स्वस्थ. इसीलिए आज से ही भुना चना के साथ गुड़ खाएं,  ताकि आपका हृदय हमेशा स्वस्थ रहें और आप खुश रहें.

हड्डियों के लिए वरदान 

मजबूत हड्डियों के लिए भुना चना के साथ अगर गुड़ का सेवन किया जाए तो यह किसी जड़ी- बूटी से कम नहीं होगा. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह) 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com