विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

मिनटों में चमक जाएंगे चांदी के बर्तन, बस इस किचन हैक्स से उन्हें करना है वॉश

Utensils cleaning tips : चांदी का बरतन मेहमानों के आने पर लोग खास तौर से डाइनिंग टेबल सजाने के लिए करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं उस हैक के बारे में. 

मिनटों में चमक जाएंगे चांदी के बर्तन, बस इस किचन हैक्स से उन्हें करना है वॉश
आप नए टूथपेस्ट (Toothpaste)  का इस्तेमाल कर पूजा के बर्तनों और मूर्तियों को साफ कर सकते हैं.

Silver utensil cleaning tips : चांदी के बर्तन (chandi bartan kaise karen saaf) देखने में सुंदर तो बहुत लगते हैं, लेकिन इनकी साफ-सफाई में बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपके चांदी के बर्तन एक दम साफ और चमकदार नजर आने लगेगा. त्योहार के मौसम में चांदी के बर्तन का इस्तेमाल लोग खूब करते हैं. मेहमानों के आने पर लोग इसका इस्तेमाल खास तौर से डाइनिंग टेबल सजाने के लिए करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं उस हैक के बारे में. सर्दियों में चाहिए आपको चमकदार, घने, काले, लंबे और डैंड्रफ फ्री हेयर, तो ऐसे रखिए ख्याल

चांदी के बर्तन साफ करने का आसान तरीका

1- सबसे पहला तरीका है कि आप चांदी के बरतन को साफ करने के लिए एक मग में बेकिंग सोडा भिगो लीजिए. फिर इस पेस्ट को सारे बर्तनों पर लगाकर रगड़ लीजिए. इससे बरतन आसानी से साफ हो जाएंगे. 

2- इसके अलावा आप पानी में नींबू और नमक मिलाकर भी आप बरतन को साफ कर सकते हैं. बस आपको इस पेस्ट को बर्तन पर गिराकर स्क्रब से साफ कर लीजिए. इसके अलावा एक और आसान तरीका है गहनों और बर्तनों को साफ करने का वो है टोमैटा सॉस. इसे डालकर गहने और बर्तन पर ब्रश से रगड़ दीजिए. इससे चांदी चमक जाएगी. इसके अलावा आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

3- वहीं, चांदी के बर्तन और गहने को सैनिटाइजर में भिगोकर भी रख सकती हैं इससे भी उनमें खोई हुई चमक वापस आ जाएगी. 

3- आप नए टूथपेस्ट (Toothpaste)  का इस्तेमाल कर पूजा के बर्तनों और मूर्तियों को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप मूर्तियों पर पेस्ट का लेप लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. साफ कपड़े से रगड़कर उसे साफ करें, इससे बर्तन चमक जाएंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com